एक अमेरिकी मैगज़ीन की खबर पर भरोसा करें तो मशहूर सुपर ह्यूमन किरदार स्टीव रोजर्स के मुकाबले में एक दूसरा सुपर ह्यूमन किरदार टोनी स्टार्क आ रहा है । अभिनेता रोबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन सीरीज की तीसरी फिल्म आयरन मैन ३ करने के बाद फिर से टोनी स्टार्क को परदे पर करने में बहुत दिलचस्पी नहीं दिखायी थी । हालाँकि, २०१३ में रिलीज़ आयरन मैन ३ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी । ख़ास तौर पर रोबर्ट के पूरे विश्व में प्रशंसकों की संख्या काफी बढ़ गयी थी । सुपर ह्यूमन किरदारों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर मार्वल स्टूडियोज की ही एक हिट सीरीज कप्तान अमेरिका के दूसरे संस्करण कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर को इस साल के शुरू में ज़बरदस्त सफलता मिली थी। इसका सुपर ह्यूमन किरदार स्टीव रॉजर दर्शकों को टोनी स्टार्क जितना ही पसंद आया था। मार्वल कॉमिक्स इस सीरीज की तीसरी फिल्म कैप्टेन अमेरिका ३ है । इस सीरीज में अमेरिकी सरकार से सुपर ह्यूमन किरदारों से टकराव की कहानी ली गयी है । सिविल वॉर की पृष्ठभूमि में अमेरिकी गवर्नमेंट ने सुपर ह्यूमन रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत सुपर ह्यूमन को अपनी सुपर पावर के बारे में अमरीकी सरकार को बताना होगा । यह एक्ट ही टोनी स्टार्क और स्टीव रोजर्स के बीच टकराव का मुद्दा बन जाता है, जब टोनी स्टार्क इस एक्ट का समर्थन करता है । लेकिन, स्टीव इसका धुर विरोधी है । उसे लगता है कि हमारी शक्तियों की जानकारी रखना अमेरिकी सरकार के अधिकार में नहीं है । कैप्टेन अमेरिका में अभिनेता क्रिस इवांस ने स्टीव रॉजर्स का किरदार किया था । इस प्रकार से टोनी स्टार्क और स्टीव रोजर्स के रोल के टकराव के कारण अमेरिका की दो सुपर शक्तियों और दो बड़े अभिनेताओं का मुक़ाबला होने जा रहा है । शुरू में मार्वल स्टूडियोज ने तय किया था कि कैप्टेन अमेरिका ३ में टोनी स्टार्क बहुत थोड़े समय के लिए होगा । यानि रोबर्ट डाउनी जूनियर कमोबेश मेहमान भूमिका में होंगे । लेकिन, रोबर्ट कैप्टेन अमेरिका ३ में अपने आयरन मैन के किरदार को इसी शर्त पर करना चाहते थे, जब यह क्रिस इवांस के स्टीव रोजर्स के मुकाबले का हो और महत्वपूर्ण हो । टोनी को जितनी फीस दी जा रही थी और फिल्म की रिलीज़ के बाद उनका जो हिस्सा बनना था, उसे देखते हुए स्टूडियो ने रोबर्ट डाउनी जूनियर के टोनी स्टार्क को कैप्टेन अमेरिका ३ के स्टीव रोजर्स के मुकाबले ला खड़ा किया ।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment