Sunday, 19 October 2014

कभी यह 'सुपर' नाना और 'नानी' जवान थे

इंद्रकुमार की फिल्म 'सुपर नानी'  नानी बनी  रेखा और उनके नाती शरमन जोशी के संबधों पर केंद्रित है ।   लेकिन, इन दोनों से जुड़े कुछ दूसरे करैक्टर भी हैं ।  शरमन की लव बर्ड बनीं श्वेता कुमार ख़ास हैं तो रणबीर कपूर के पप्पा रणधीर कपूर भी खासम-ख़ास है ।  जब रणधीर से सुपर नानी रेखा के सामने उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो रणधीर कपूर का मज़ाकिया जवाब था, "वह सुपर नानी हैं तो मैं सुपर नाना हूँ ।" फिर वह गंभीर हो कर बोले, "मैं और रेखा बहुत अच्छे दोस्त हैं ।  फिल्म में मेरी जोड़ी रेखा के साथ है ।  वैसे हम लोगों ने अब तक २७ फिल्मों में अभिनय किया है ।" १९७० में फिल्म सावन भादो से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली रेखा की रणधीर कपूर के साथ बतौर नायिका पहली फिल्म रामपुर का लक्ष्मण सुपर हिट हुई थी।  इस सफलता के बाद इन दोनों ने दफा ३०२, धरम करम, खलीफा, आज का महात्मा, राम भरोसे, कच्चा चोर, आखिरी डाकू, कस्मे वादे, खज़ाना, मदर और सेंसर जैसी फिल्मों में काम किया। इन दोनों कलाकारों का अभिनय का अपना अंदाज़ था।  रेखा उस समय खुद को सेक्स बम के बतौर साबित कर रही थीं।  रणधीर कपूर को उछल-कूद वाली खिलंदड़ी भूमिकाएं रास आ रही थीं।  इसीलिए, यह जोड़ी इतनी ज़्यादा बार एक साथ दिखीं।  इन दोनों की एक साथ की कुछ फ़िल्में सफल हुईं, तो कुछ बिलकुल असफल।  २००१ में रिलीज़ देवानंद की फिल्म सेंसर के १४ साल बाद यह दोनों फिर एक साथ हैं. रेखा ने अभी १० अक्टूबर को साठोत्तरी पर कदम रखा है। रणधीर कपूर अगले साल १५ फरवरी को ६८वें साल में कदम रखेंगे।  रणधीर कपूर निजी जीवन में नाना बन चुके हैं।  रेखा ने शादी ही नहीं की, अन्यथा शायद वह भी नानी बन गयी होतीं। तो  इन दोनों के प्रशंसक दर्शकों को परदे पर इस सुपर  नाना-नानी को देखते हुए, उनकी जवानी के दिन तो याद आएंगे ही।

No comments: