इस शुक्रवार दो फ़िल्में सुपर नानी और रोर : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स ख़ास हैं। दो अन्य फिल्मों में 'फायरफ्लाइज' से एक्टर विनोद खन्ना के एक्टर बेटे राहुल खन्ना वापसी कर रहे हैं. दो दुश्मन भाइयों वाली इस कहानी में मोनिका डोगरा भी नज़र आएंगी। मुंबई कांट डांस साला में प्रशांत नारायण, शक्ति कपूर और आदित्य पंचोली को देखना ख़ास होगा। इन दो फिल्मों के अलावा जो दो अन्य फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, उनमे एक सुपर नानी का ख़ास आकर्षण अभिनेत्री रेखा हैं. वह इस फिल्म में नानी का किरदार कर रही हैं। फिल्म में उनके नाती शरमन जोशी बने हैं। रेखा की सुपर नानी की भूमिका उनकी उम्र के अनुरूप है। पूरी फिल्म रेखा की स्टार पावर पर निर्भर करती है। इस फिल्म से, फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार की बेटी श्वेता कुमार एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रही हैं। देखने वाली बात होगी कि सुपर नानी रेखा और श्वेता के फिल्म करियर को कितना संवार पाती है। रोर : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स सेव टाइगर्स का मैसेज देने वाली फिल्म है। इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स बिलकुल देशी हैं। जंगल के दृश्य काफी रोमांचक बन पड़े हैं. ख़ास तौर पर शिकारियों द्वारा शेर का पीछा करने और शेर द्वारा पलटवार करने के दृश्य सिहरा देने वाले हैं।
बॉलीवुड ने इस हफ्ते चार कम बजट वाली फ़िल्में इसी वजह से रिलीज़ की थीं, क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के केवल एक हफ्ते पहले रिलीज़ होने के कारण बड़ी फ़िल्में पर्याप्त स्क्रीन न मिल पाने और खान की फिल्म से टकराव टालने के कारण रिलीज़ नहीं हुई थीं। खुद सुपर नानी भी टकराव टालने के लिए एक हफ्ते बाद प्रदर्शित हुई। परन्तु, हैप्पी न्यू ईयर के वीकेंड के बाद बिलकुल लुढक जाने से मुंबई कांट डांस साला, फायर फ्लाइज, सुपर नानी और रोर : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स की लाटरी लग गयी। लेकिन, इस चौकोणीय मुकाबले में सबसे ज़्यादा फायदा सुपर नानी और रोर को ही होगा.
बॉलीवुड ने इस हफ्ते चार कम बजट वाली फ़िल्में इसी वजह से रिलीज़ की थीं, क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के केवल एक हफ्ते पहले रिलीज़ होने के कारण बड़ी फ़िल्में पर्याप्त स्क्रीन न मिल पाने और खान की फिल्म से टकराव टालने के कारण रिलीज़ नहीं हुई थीं। खुद सुपर नानी भी टकराव टालने के लिए एक हफ्ते बाद प्रदर्शित हुई। परन्तु, हैप्पी न्यू ईयर के वीकेंड के बाद बिलकुल लुढक जाने से मुंबई कांट डांस साला, फायर फ्लाइज, सुपर नानी और रोर : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स की लाटरी लग गयी। लेकिन, इस चौकोणीय मुकाबले में सबसे ज़्यादा फायदा सुपर नानी और रोर को ही होगा.
No comments:
Post a Comment