कुछ समय पहले अख़बारों की सुर्खियां थी कि हॉलीवुड का सुपर स्टार ब्रैड पिट बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख़ खान से भयभीत है। देश के अख़बारों में यह पीआर सुर्खियां इस लिए ख़ास बनीं कि अभिनेता ब्रैड पिट की वॉर ड्रामा फिल्म फ्यूरी की रिलीज़ हैप्पी न्यू ईयर के सामने से हटा दी गयी थी । हालाँकि, यह खबर इसलिए मायने नहीं रखती, क्योंकि हॉलीवुड की फिल्मों की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तारिख काफी पहले तय कर दी गयी होती है। इन्हे रिलीज़ का समय भी हिंदी फिल्मों की रिलीज़ को देख कर तय नहीं किया जाता। अन्यथा, बेन अफ्लेक की फिल्म गॉन गर्ल २४ अक्टूबर को रिलीज़ नहीं हो रही होती। वैसे अपने सुपर स्टार को मॉरल बूस्ट देने के लिहाज़ से यह किया जाना ठीक भी था। परन्तु, न जाने क्यों शाहरुख़ खान थोड़ा असुरक्षित नज़र आ रहे हैं। उनकी फिल्म के साथ रेखा की फिल्म सुपर नानी तथा रणदीप हुडा और नंदना सेन की लम्बे समय से रुकी फिल्म रंग रसिया रिलीज़ हो रही थी। परन्तु इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें बदल दी गयीं। इसे काफी उछाला गया, हालाँकि इसकी ज़रुरत नहीं थी । रेखा में वह बात नहीं रही कि उनकी फिल्म खान की फिल्म के लिए चुनौती साबित हो सकें। रंग रसिया की रिलीज़ तो वैसे भी एक दो सालों से लगातार टलती चली आ रही है। एक बार और सही। खान की असुरक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह हर चैनल पर अपनी फिल्म की पूरी बरात गाजे बाजे के साथ ले ही जाते हैं, एक शो भी बना डाला है। दरअसल, शाहरुख़ खान के सामने चुनौतियाँ ही चुनौतियाँ हैं। दूसरे खानों की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस उनकी फिल्म के लिए चुनौती बना हुआ है। उन्हें श्रेष्ठतम पहला दिन बनाने, वीकेंड बनाने और पूरा वीक श्रेष्ठतम करने की चुनौती है। अभी तक उनकी कोई फिल्म ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुई है। ऋतिक रोशन की पिछली बार दिवाली पर रिलीज़ फिल्म कृष ३ उनके सामने बड़ी चुनौती है। उस पर कोढ़ पर खाज का काम किया है २ अक्टूबर को रिलीज़ ऋतिक की फिल्म बैंग बैंग के कलेक्शन के आंकड़ों ने। कभी बॉक्स ऑफिस के बादशाह के खिताब से मशहूर शाहरुख़ खान को इन सभी चुनौतियों का जवाब देना है। यही कारण है कि शाहरुख़ खान ब्रैड पिट की फिल्म की रिलीज़ टलने पर जीत का जश्न मनाते हैं और सुपर नानी और रंग रसिया के हट जाने पर चैन की सांस लेते हैं।
शाहरुख़ खान हैप्पी न्यू ईयर को पहले दिवाली के दिन २३ अक्टूबर को रिलीज़ करना चाहते थे। इरादा फिल्म को हिन्दुओं के पवित्र दिन के प्रति अपना आदर भाव व्यक्त करना भी था। मगर, शाहरुख़ खान को दिवाली के दिन फिल्म रिलीज़ करने के नुक्सान गिनाये गए। इस दिन बड़ी आबादी घरों की सफाई, पूजा, आदि में व्यस्त होती है। कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता पड़ सकता है। शाहरुख़ खान इस नुक्सान को झेल नहीं सकते थे। क्योंकि, उनके सामने सलमान खान और आमिर खान के पहले दिन, वीकेंड और पूरे वीक के कलेक्शन की चुनातियां थीं। हालाँकि, पिछले साल फिल्म कृष ३ को धनतेरस के दिन ३१ अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था। हालाँकि, राकेश रोशन पहले इस विज्ञानं फंतासी फिल्म को दिवाली के दिन या इसके दूसरे दिन रिलीज़ करने की सोच रहे थे। कृष ३ ने पहले दिन २५. ५ करोड़ का बिज़नेस किया था। कृष ३ का कलेक्शन दिवाली के दूसरे दिन उछल कर ३५.९१ करोड़ हो गया था। ऐसा इसी कारण से हुआ था कि कृष ३ एक अच्छी बनी फिल्म थी। वहीँ, शाहरुख़ खान ने दिवाली पर यानि २३ अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ करने का इरादा करते करते फिल्म की रिलीज़ दूसरे दिन कर दी। साफ़ तौर पर उनकी निगाहें, पूरी तरह से छुट्टियों वाले दिन पर थी। कहा जा सकता है कि शाहरुख़ खान दूसरे खानों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ने के लिए ऐसा कर रहे थे। लेकिन,यहाँ यह भी तो कहा जा सकता है कि खान हैप्पी न्यू ईयर से मुतमईन नहीं हैं। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आयी तो दिवाली की छुट्टी के बाद के दिनों में दर्शक मुंह मोड़ सकता है। इसीलिए शाहरुख खान चैनल चैनल तक दौड़ लगाए हुए हैं।
शाहरुख़ खान हैप्पी न्यू ईयर को पहले दिवाली के दिन २३ अक्टूबर को रिलीज़ करना चाहते थे। इरादा फिल्म को हिन्दुओं के पवित्र दिन के प्रति अपना आदर भाव व्यक्त करना भी था। मगर, शाहरुख़ खान को दिवाली के दिन फिल्म रिलीज़ करने के नुक्सान गिनाये गए। इस दिन बड़ी आबादी घरों की सफाई, पूजा, आदि में व्यस्त होती है। कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता पड़ सकता है। शाहरुख़ खान इस नुक्सान को झेल नहीं सकते थे। क्योंकि, उनके सामने सलमान खान और आमिर खान के पहले दिन, वीकेंड और पूरे वीक के कलेक्शन की चुनातियां थीं। हालाँकि, पिछले साल फिल्म कृष ३ को धनतेरस के दिन ३१ अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था। हालाँकि, राकेश रोशन पहले इस विज्ञानं फंतासी फिल्म को दिवाली के दिन या इसके दूसरे दिन रिलीज़ करने की सोच रहे थे। कृष ३ ने पहले दिन २५. ५ करोड़ का बिज़नेस किया था। कृष ३ का कलेक्शन दिवाली के दूसरे दिन उछल कर ३५.९१ करोड़ हो गया था। ऐसा इसी कारण से हुआ था कि कृष ३ एक अच्छी बनी फिल्म थी। वहीँ, शाहरुख़ खान ने दिवाली पर यानि २३ अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ करने का इरादा करते करते फिल्म की रिलीज़ दूसरे दिन कर दी। साफ़ तौर पर उनकी निगाहें, पूरी तरह से छुट्टियों वाले दिन पर थी। कहा जा सकता है कि शाहरुख़ खान दूसरे खानों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ने के लिए ऐसा कर रहे थे। लेकिन,यहाँ यह भी तो कहा जा सकता है कि खान हैप्पी न्यू ईयर से मुतमईन नहीं हैं। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आयी तो दिवाली की छुट्टी के बाद के दिनों में दर्शक मुंह मोड़ सकता है। इसीलिए शाहरुख खान चैनल चैनल तक दौड़ लगाए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment