अभी सोशल साइट्स पर अभिनेत्री कीर्ति शेनन के बॉक्सिंग ग्लव्स से प्रहार करते फोटो जारी हुए हैं। यह चित्र कीर्ति की निर्माणाधीन फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के हैं। करियर के लिहाज से कीर्ति की यह लम्बी छलांग है। उन्होंने अपना करियर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से शुरू किया था। फिल्म हिट हुई थी। लेकिन, महत्वपूर्ण थी कीर्ति की प्रशंसा। उनके अभिनय और नृत्य प्रतिभा को सराहा गया। इसीलिए, उन्हें जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने का मौका मिल गया। 'सिंह इज़ ब्लिंग' अक्षय कुमार की फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। 'सिंह इज़ ब्लिंग' की खासियत यह है कि २००८ में रिलीज़ कटरीना कैफ के साथ कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज़ किंग' के बाद अक्षय कुमार मिलते जुलते टाइटल वाली फिल्म में सिख किरदार कर रहे हैं। जी हाँ, 'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार सिख युवक का रोल कर रहे है। सामान्य तौर पर बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों ने सिख किरदार को बतौर हीरो स्वीकार किया है। ग़दर-एक प्रेमकथा से लेकर सिंह इज़ किंग तक सिख हीरो वाली फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। अक्षय कुमार एक बार फिर निर्देशक प्रभुदेवा के निर्देशन में काम करेंगे। इन दोनों की जोड़ी वाली २०१२ में रिलीज़ फिल्म राउडी राठौर को बड़ी सफलता मिली थी। इसका मतलब हुआ सोने पर सुहागा। अक्षय कुमार 'सिंह इज़ ब्लिंग' में सिख किरदार प्रभुदेवा के निर्देशन में कर रहे हैं। यानि, 'सिंह इज़ ब्लिंग' को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त ब्लिंग करना है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 October 2014
अब 'सिंह' करेगा 'ब्लिंग' !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment