मशहूर टीवी सीरीज हाउ आई मेट योर मदर और गॉन गर्ल के सितारे नील पैट्रिक हैरिस अब ऑस्कर्स के स्टेज पर भी जगमगाएंगे। नील ८७वे अकादमी अवार्ड्स को प्रस्तुत करेंगे। शो के प्रोडूसर क्रैग ज़दन और नील मेरोन ने इसकी घोषणा की। यह पहला मौका होगा जब नील पैट्रिक हैरिस पूरी दुनिया के दर्शकों के इस बहुप्रतीक्षित अवार्ड्स समारोह को प्रस्तुत करेंगे। इस प्रकार से नील ने खुद को ऑस्कर्स प्रस्तुत करने वाले जॉनी कार्सन, बिली क्रिस्टल, एलेन डीजेनेरेस जैसी हस्तियों के साथ शामिल कर लिए है। इस खबर से खुश नील कहते हैं, "सचमुच यह मेरे लिए सम्मान और थ्रिल का समाचार है।" नील ने टीवी के ज़रिये खुद को काफी पॉपुलर साबित किया है। दुनिया में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं. अकादमी अवार्ड्स २२ फरवरी २०१५ को डॉल्बी थिएटर हॉलीवुड में पेश किये जायेंगे। इन्हे दुनिया में एबीसी नेटवर्क प्रसारित करेगा। अब २२ फरवरी को ही मालूम पड़ेगा कि ऑस्कर्स को बिली के आकर्षण से और बिली को ऑस्कर पुरस्कारों की विश्वव्यापी लोकप्रियता से कितना लाभ मिलता है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 17 October 2014
नील पैट्रिक पेश करेंगे ऑस्कर्स २०१५
मशहूर टीवी सीरीज हाउ आई मेट योर मदर और गॉन गर्ल के सितारे नील पैट्रिक हैरिस अब ऑस्कर्स के स्टेज पर भी जगमगाएंगे। नील ८७वे अकादमी अवार्ड्स को प्रस्तुत करेंगे। शो के प्रोडूसर क्रैग ज़दन और नील मेरोन ने इसकी घोषणा की। यह पहला मौका होगा जब नील पैट्रिक हैरिस पूरी दुनिया के दर्शकों के इस बहुप्रतीक्षित अवार्ड्स समारोह को प्रस्तुत करेंगे। इस प्रकार से नील ने खुद को ऑस्कर्स प्रस्तुत करने वाले जॉनी कार्सन, बिली क्रिस्टल, एलेन डीजेनेरेस जैसी हस्तियों के साथ शामिल कर लिए है। इस खबर से खुश नील कहते हैं, "सचमुच यह मेरे लिए सम्मान और थ्रिल का समाचार है।" नील ने टीवी के ज़रिये खुद को काफी पॉपुलर साबित किया है। दुनिया में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं. अकादमी अवार्ड्स २२ फरवरी २०१५ को डॉल्बी थिएटर हॉलीवुड में पेश किये जायेंगे। इन्हे दुनिया में एबीसी नेटवर्क प्रसारित करेगा। अब २२ फरवरी को ही मालूम पड़ेगा कि ऑस्कर्स को बिली के आकर्षण से और बिली को ऑस्कर पुरस्कारों की विश्वव्यापी लोकप्रियता से कितना लाभ मिलता है !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment