गोविंदा की बेटी नर्मदा का हिंदी फिल्म डेब्यू काफी सालों से लटका हुआ था। लेकिन, अब लगता है कि नर्मदा का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है। अगर सब ठीक रहा तो वह पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जिप्पी ग्रेवाल के साथ अपना फिल्म डेब्यू कर लेंगी। वह पंजाबी फिल्म निर्माता समीप कांग की पहली अनाम हिंदी फिल्म में जिप्पी की नायिका होंगी. यहाँ सवाल हो सकता है कि नर्मदा अपने मूल नाम से डेब्यू क्यों नहीं कर रहीं? क्या इसके लिए ज्योतिष की गणना जिम्मेदार है? तो जवाब यह है कि टीना नर्मदा का निकनेम है। उनके निकट के जानने वाले लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। इसलिए, यह ठीक समझा गया कि नर्मदा टीना के नाम से फिल्मों में जानी जाएँ। यहाँ बताते चले कि कभी टीना मुनीम को हिंदी फिल्मों में ज़बरदस्त सफलता मिली थी. इस समय भी टीना नाम की एक अभिनेत्री टीना देसाई फिल्मे कर रही है। नर्मदा के टीना बनने की ख़ास वजह यह है कि उनकी पिता ने भी हिंदी फिल्मों में गोविंदा आहूजा नाम से प्रवेश किया था। इसलिए सोचा जा रहा है कि अपने पिता की तरह टीना आहूजा को भी फिल्मों में सफलता मिलेगी। लेकिन, यहाँ एक बात साफ़ है कि नर्मदा का टीना आहूजा नाम केवल स्क्रीन तक होगा। बाकी जगह वह नर्मदा आहूजा के बतौर ही जानी जाएंगी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 12 October 2014
टीना आहूजा बन कर आएगी गोविंदा की बेटी
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment