बदलापुर बॉयज पुकार पुकार कर पूछ रहे हैं कि अभिनेता अन्नू कपूर आजकल कहाँ है ? ७ नवम्बर को उनकी फिल्म "बदलापुर बॉयज" रिलीज़ हो रही है । मगर अन्नू
कपूर अपनी
इस फिल्म के प्रोमोशन में कहीं नज़र नही आ रहे हैं । क्या "बदलापुर बॉयज" टीम के कोच अनु कपूर अपनी टीम से नाराज़ हैं या उनकी टीम उनसे नाराज़ है या अन्नू को लगता है कि इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए क्या टाइम निकालना ! फिल्म के प्रोमोशन में अन्नू के गायब होने के बारें में फिल्म के निर्माता सतीश पिल्लंगवाड़ कहते है, "पिछले दिनों हमने धर्म जी से फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ करवाया था। तब मैं खुद उन्हें निमंत्रण देने गया था लेकिन वो नही आये। शायद अपनी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं ।" दरअसल, ७ नवम्बर को अन्नू कपूर की दो फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हो रही है, जिसमें से एक "शौक़ीन " की रीमेक "द शौकीन्स " भी है। इस फिल्म में अन्नू ने के रसिया
बुड्ढे
का किरदार किया है। ज़ाहिर
है कि कबड्डी के लोकप्रिय खेल पर बदलापुर बॉयज छोटी फिल्म है। इसलिए अन्नू कपूर बदलापुर के बजाय द शौकीन्स पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हों।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 29 October 2014
कहाँ हैं अन्नू कपूर
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment