शाहरुख खान की दीपावली में रिलीज़ होने जा रही फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का नया पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में शाहरुख खान अपने आठ पैक एब्स दिखा रहे हैं। उनके पूरे चहरे पर खून लगा हुआ है. अभी तक रिलीज़ हैप्पी न्यू ईयर के पोस्टरों में गाढ़े रंग प्रमुखता से नज़र आता था। इस नए पोस्टर का रंग अपराध और खतरनाक माहौल को बताने वाला है। इस पोस्टर के जरिये फराह खान अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म के कई शेड्स और परतों को उघाड़ना चाहती हैं। इस पोस्टर की एक सबसे बड़ी खासियत या यो कहिये कमी है हिंदी फिल्म के पोस्टर पर गलत हिंदी। फिल्म के पोस्टर में ऊपर की और लिखा है- किस्मत बड़ी कुत्ती चिज़ है, कभी भी पलट सकती है। हैप्पी न्यू ईयर २४ अक्टूबर को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में डब कर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के अलावा अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह छह हमेशा असफल लोग बने हैं, जो वर्ल्ड डांस कॉम्पिटिशन के बहाने हीरे लूटने जाते हैं। हैप्पी न्यू ईयर का क्लाइमेक्स अबु धाबी में शूट हुआ है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 3 October 2014
कुछ कहता है हैप्पी न्यू ईयर का नया पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment