कल दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। कल शुक्रवार नहीं है. मगर, कल गांधी जयंती का अवकाश ज़रूर है. आज, जबकि बड़ी फिल्मों की भरमार है, शुक्रवार कम हो गए हैं. बड़े सितारे एक्सटेंडेड वीकेंड ख़ास पसंद करते हैं। इस बार गांधी जयंती गुरुवार को है. शुक्रवार को दसहरा है. सोमवार को ईद का त्यौहार। यानि, लगातार पांच दिन छुट्टियां ही छुट्टियां। इस लिहाज़ से इस बार का गांधी जयंती वीकेंड बेहद कमाऊ बन गया है। यही कारण है कि इस बार दो बड़ी फ़िल्में आमने सामने है. ह्रितिक रोशन, कटरीना कैफ और डैनी डैंग्जोप्पा की सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशित फिल्म बैंग बैंग बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है। विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर, शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित फिल्म हैं। इस फिल्म में सशक्त कलाकारों की भरमार है. तब्बू और केके मेनन हैं। शाहिद कपूर जैसा हरफनमौला फिल्म का हैदर है। श्रद्धा शर्मा उनकी नायिका हैं। श्रद्धा ने भी अपनी अभिनय प्रतिभा साबित कर दी है। इन फिल्मों को इतना प्रचार मिल गया है कि दर्शकों में इन फिल्मों के प्रति पागलपन बन गया है। टकराव के बावजूद इन दोनों फिल्मों को दर्शक मिलेंगे। वैसे इसमे कोई शक नहीं कि एक्शन कॉमेडी फिल्म बैंग बैंग को शुरूआती रुझान के मद्देनज़र ज़्यादा दर्शक मिलेंगे ही। इसके बाद फिल्म रिलीज़ के बाद दर्शकों की प्रशंसा और आलोचना पर काफी कुछ निर्भर करेगा। लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि बॉलीवुड के लिए इस साल गांधी जयंती का वीकेंड काफी ख़ास हो गया है। अब क्या होता है कल काफी कुछ साफ़ हो जाएगा.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 October 2014
टकराएंगी दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर होगी बैंग बैंग !!!!
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment