धुंआधार गोलीबारी और खून खराबे से भरपूर गैंगस्टर फिल्मों की लम्बी फेहरिस्त के बाद, बॉलीवुड ने गैंगस्टर रोमांस पर हाथ आजमाया। गैंगस्टर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा , आदि फिल्मों की फेहरिस्त में एक नया नाम लव चक्र का भी जुड़ गया है। स्टूडियो साउंड एन विज़न की धीरज प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म लव चक्र की कहानी एक युवा लड़की की है, जो एक गैंगस्टर के प्रेम जाल में फंस कर अपराध की दुनिया के दुष्चक्र का शिकार हो जाती है । प्यारेलाल शर्मा की लिखी इस कहानी में अंकिता तारे मोनिका बेदी का रील लाइफ किरदार कर रही हैं। अंकिता तारे मिस महाराष्ट्र हैं। उनके साथ अन्य भूमिकाओं में गगन निमेष, भावना करेकर, उपासना हालदार, विनोद त्रिपाठी और एहसान के नाम ख़ास हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का १० दिनों का शूटिंग नासिक में पूरा किया गया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 October 2014
अबु सलेम और मोनिका बेदी का लव चक्र
धुंआधार गोलीबारी और खून खराबे से भरपूर गैंगस्टर फिल्मों की लम्बी फेहरिस्त के बाद, बॉलीवुड ने गैंगस्टर रोमांस पर हाथ आजमाया। गैंगस्टर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा , आदि फिल्मों की फेहरिस्त में एक नया नाम लव चक्र का भी जुड़ गया है। स्टूडियो साउंड एन विज़न की धीरज प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म लव चक्र की कहानी एक युवा लड़की की है, जो एक गैंगस्टर के प्रेम जाल में फंस कर अपराध की दुनिया के दुष्चक्र का शिकार हो जाती है । प्यारेलाल शर्मा की लिखी इस कहानी में अंकिता तारे मोनिका बेदी का रील लाइफ किरदार कर रही हैं। अंकिता तारे मिस महाराष्ट्र हैं। उनके साथ अन्य भूमिकाओं में गगन निमेष, भावना करेकर, उपासना हालदार, विनोद त्रिपाठी और एहसान के नाम ख़ास हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का १० दिनों का शूटिंग नासिक में पूरा किया गया।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment