खबर है कि अभिनेता रणवीर सिंह ने गोरेगांव में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। लेकिन, इस खबर से कुछ ज़्यादा झांकने की ज़रुरत नहीं। रणवीर ने यह अपार्टमेंट अपनी रियल लाइफ प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ मौज मस्ती मनाने लिए नहीं लिया है। रणवीर सिंह मुंबई के ट्रैफिक जाम से परिचित हैं। इस समय वह संजयलीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' से पूरी तरह से इंवॉल्व हो गए हैं। उन्होंने फिल्म में बाजीराव की भूमिका में स्वाभाविकता लाने के लिए अपने सर के बाल भी मुंडा दिए हैं। वह शूटिंग से पहले और पैक अप के बाद अपनी पहले की फिल्मों की शूटिंग की तरह सेट पर हंसी मज़ाक और प्रैंक नहीं करते, बल्कि, नितांत एकांत में चले जाते हैं और पूरी तरह से रोल में घुसे रहते हैं। इससे उनकी लव बर्ड दीपिका पादुकोण चिंतित हो जाते हैं। रणवीर सिंह ने इसी इन्वॉल्वमेंट की तहत गोरेगांव में फिल्मसिटी के नज़दीक एक अपार्टमेंट ५ हफ़्तों के लिए किराए में लिया है। बताते चलें कि बाजीराव मस्तानी की शूटिंग फिल्म सिटी में ही चल रही है। रणवीर नहीं चाहते थे कि मुंबई से गोरेगांव जाते और वापस आते अपना समय ट्रैफिक जाम में खराब करें। कमिटमेंट हो तो रणवीर जैसा !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 26 October 2014
रणवीर सिंह ने किराये पर क्यों लिया अपार्टमेंट ?
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment