Friday, 8 August 2014

हरफनमौला राहुल अब बड़े परदे पर

अभिनय व फिल्म जगत के हर फ़न में माहिर छोटे परदे के चर्चित अभिनेता राहुल सिंह ने अब बड़े परदे पर कदम बढ़ा दिया है।  जल्द ही उनकी पहली फिल्म सेटिंगबाज़ दर्शको के समक्ष होगी।  मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के निवासी राहुल को अभिनय का शौक बचपन से ही लग गया था।  पर्व त्योहारो खासकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जाने वाले नाटक में उन्हें भारत माता का रोल दिया जाता था। अपने स्कूली दिनों में ही राहुल ने  झारखण्ड नाट्य संस्था से जुड़ कर सैकड़ो शो बिहार और झारखण्ड में किया। यही नहीं जब  वे दसवी में पढ़ते थे तभी ही एक फिल्म का निर्माण किया।  एक गाँव नाम की सराहना से उत्साहित राहुल ने मुंबई की राह पकड़ी और एक नाट्य ग्रुप संघर्ष के साथ जुड़  कर हजारो  नुक्कड़ नाटको का मंचन किया  . उस दौरान वे बतौर सहायक निर्देशक स्टार प्लस के कई धारावाहिको में निर्देशन का हाथ आजमाया।   दूरदर्शन के एक धारावाहिक  कल्पना से राहुल ने छोटे परदे पर अभिनय की शुरुवात की।  इस धारावाहिक के बाद राहुल ने पीछे मुद कर नहीं देखा और दूरदर्शन के कई धारावाहिको के साथ साथ स्टार प्लस के धारावाहिक रुक जाना नहीं में भी राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।  भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ के रियलिटी शो लाफ्टर एक्सप्रेस के प्रथम सीजन के राहुल विजेता भी बने और महुआ टीवी के कई धारावाहिको में मुख्य किरदार के रूप में नज़र आये। वर्तमान में ज़ी पुरवैया के रियलिटी शो गजब है में वो बतौर एंकर नज़र आ रहे हैं।  छोटे परदे पर अपने हुनर का जादू बिखेरने के साथ अब राहुल ने बड़े परदे पर भी कदम बढ़ा दिया है।  उनकी बतौर हीरो पहली फिल्म सितम्बर में रिलीज़ हो रही है।  राहुल के अनुसार , छोटे परदे पर उनका काम बदस्तूर जारी रहेगा लेकिन अच्छी फिल्मो का हिस्सा वो बनना पसंद करेंगे।  सेटिंगबाज़ में उनके साथ अपूर्वा बिट मुख्य भूमिका में हैं। 
Displaying rahul 3.jpg

No comments: