Sunday, 31 August 2014

क्या स्ट्रांग साबित होगी प्रियंका और खूबसूरत साबित होगी सोनम

सितम्बर का महीना नायिकाओं का महीना होने जा रहा है. यो तो कई नायिका प्रधान फ़िल्में सितम्बर में रिलीज़ होंगी, लेकिन ख़ास होंगी दो फ़िल्में-  प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम और सोनम कपूर की खूबसूरत।  यह दोनों फ़िल्में महिला  चरित्रों के लिहाज़ से स्ट्रांग फ़िल्में कही  सकती हैं. मशहूर महिला बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर फिल्म एक स्ट्रांग महिला के तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद न केवल बॉक्सर बनती है, बल्कि,  शादी और माँ बनने  के बावजूद कड़ी मेहनत कर ओलंपिक्स में बॉक्सिंग का कांस्य पदक जीता था. मैरी कॉम का यह चरित्र स्ट्रांग होने के साथ साथ प्रेरणाप्रद भी है. अभिनेत्री प्रियंका चोपङा ने इसमे काफी मेहनत की है।
  Embedded image permalink 
सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत मैरी कॉम की रिलीज़ के अगले हफ्ते ही रिलीज़ होगी. यह पूरी फिल्म सोनम कपूर के चरित्र डॉक्टर मिली चक्रवर्ती पर केंद्रित है. इस फिल्म को १९९९ में रिलीज़ रेखा की ऋषिकेश मुख़र्जी निर्देशित फिल्म  खूबसूरत का रीमेक बताया जा रहा है।  लेकिन, सोनम  का करैक्टर रेखा के करैक्टर मंजू से भिन्न है।  क्योंकि, १९९९ की खूबसूरत की रेखा वर्किंग वुमन नहीं थी। जबकि, २०१४ की खूबसूरत में सोनम कपूर डॉक्टर बनी हैं. अब देखने की बात होगी कि इन दो स्ट्रांग करैक्टर वाली फ़िल्में करके प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर खुद को कितना साबित कर पाती हैं. ख़ास तौर पर सोनम कपूर के लिए खूबसूरत  इम्तिहान होगी कि सोनम कपूर अभिनय के मामले भी उतनी ही खूबसूरत हैं।  Embedded image permalink

No comments: