अनिल कपूर की बेटियों रिया कपूर (Rhea Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के नामों का रीमिक्स फैशन ब्रांड रीसोन (Rheson) अब अतीत के कुछ ज़्यादा पीछे जाने को तैयार है। अपने इस ब्रांड के अंतर्गत इन दोनों बहनों ने पिछली बार १९९० के दशक को अपनी फैशन लाइन में उकेरा था। अब वह १९८० के दशक को ब्रांड में उतारने जा रहे हैं। बकौल रिया कपूर, मैं और सोनम इसी दशक में ;पैदा हुए थे। उस समय, जब उनकी किस प्रकार के कपडे पहना करती थी, यह उनके जेहन में चस्पा है। वह इन्हे अपनी फैशन लाइन में उतारना चाहती हैं। हालाँकि, यह लाइन कुछ महँगी होगी, लेकिन अतीत का मज़ा लूटना भी तो कुछ होता है। इस लाइन में हर आयोजन के लिए पोशाकें होंगी। मसलन, शाम को क्या पहना जाए। पार्टी में क्या हो ! कॉकटेल पार्टी हो तो क्या सूट करेगा, आदि आदि। कपूर बहनों के इस ब्रांड को अभी एक साल से थोड़ा ज़्यादा का समय बीता है, लेकिन इस ब्रांड में फैशनपरस्त लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है। कपूर बहनों का इरादा अपने इस ब्रांड को दुनिया में स्थापित करने का है। यहाँ बताते चलें कि रिया अपनी बहन की फिल्मों की पोशाकें खुद तैयार करती हैं। सोनम कपूर, करीना कपूर खान और ऋचा चड्डा की फिल्म वीरे दी वेडिंग की तमाम पोशाकें रीसोन ब्रांड द्वारा ही बनाई गई हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 13 February 2018
अब अस्सी के दशक में Rheson फैशन ब्रांड
Labels:
Fashion,
Sonam Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment