Friday 9 February 2018

रजनीकांत के एक्शन से पिछड़ जाएगी साइंस फिक्शन

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कि रजनीकांत का एक्शन, साइंस फिक्शन यानि विज्ञान फंतासी से आगे निकल जायेगा।   ऐसा होगा २.० के पिछड़ जाने से।  दरअसल, इस समय रजनीकांत की दो फ़िल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं तथा इस साल किसी समय रिलीज़ होने की स्थिति में हैं।  रजनीकांत की साइंस फिक्शन यानि रजनीकांत के रोबोट किरदार वाली फिल्म २.० को १२ अप्रैल को तमिल नव वर्ष के वीक में रिलीज़ होना था।  मगर, रजनीकांत की इस फिल्म का वीएफएक्स का काम अभी काफी बाकी है।  इसलिए, इस फिल्म को कम से कम १२ अप्रैल से टाल दिया गया है।  रजनीकांत ने पिछले साल ही, अपनी एक डॉन फिल्म काला को पूरा किया है।  इस फिल्म में वह दक्षिण के एक डॉन का किरदार कर रहे हैं।  यह फिल्म मुंबई पर दक्षिण के डॉन के वर्चस्व की  कहानी है।  रजनीकांत इस फिल्म का इस्तेमाल चुनाव के दौरान भी कर सकते हैं।  काला सितम्बर २०१७ को पूरी हो गई थी। सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम ही किया जाना था।  सूत्र बताते हैं कि काला रिलीज़ के लिए लगभग तैयार है।  ऐसे में जबकि, २.० की रिलीज़ १२ अप्रैल से अगस्त कर दी गई है, सूत्र बताते हैं कि काला को अप्रैल में २.० की जगह रिलीज़ किया जा सकता है।  इस प्रकार से, रजनीकांत की जो फिल्म कहीं बाद में रिलीज़ होती, वह अब पहले रिलीज़ होगी।  पा रंजीत निर्देशित फिल्म काला में दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों को जुटाया गया है।  दक्षिण से रजनीकांत के अलावा समुथिकारणी, सुकन्या  और ईश्वरी राव हैं, वहीँ बॉलीवुड नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, रवि काले, आदि को लिया गया है। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में रजनीकांत की  दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में समान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री एमी जैक्सन उनकी नायिका है।  बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म के विलेन हैं।  उनके अलावा सुधांशु पांडेय और आदिल हुसैन की भूमिकाएं भी ख़ास हैं। 



 

No comments:

Post a Comment