बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन ने फिल्म सुपर ३० में आनंद कुमार की अपनी भूमिका को शूट करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनो, हृथिक रोशन का आनंद कुमार लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। अब खबर है कि मैथमैटिशन आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश ज़ोरों पर है। आनंद कुमार के जीवन में उनके भाई प्रणव कुमार की अहम् भूमिका है। प्रणव चाहते हैं कि हृथिक रोशन के आनंद कुमार के सामने उनके प्रणव कुमार को कोई जाना पहचाना चेहरा करे। प्रणव ने टाइगर श्रॉफ या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने को कहा था। लेकिन, कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो रहा था। टाइगर श्रॉफ को प्रणव कुमार के रोल में इसलिए नहीं लिया जा सकता था कि टाइगर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म में हृथिक रोशन के जोड़ीदार हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह एक्शन फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी। जबकि सुपर ३० उससे पहले जनवरी में रिलीज़ हो जाएगी। जबकि, कहानी की डिमांड के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिलकुल फ्रेश जोड़ी की तलाश है। सुपर ३० रिलीज़ हो जाने पर यह फ्रेशनेस ख़त्म हो जाती। प्रणव की भूमिका के लिए सिद्धार्थ इसलिए नहीं मिल सके कि उन्हें ऐयारी की रिलीज़ के बाद विक्रम बत्रा की बायोपिक करनी है। इसके लिए उन्हें लम्बे समय तक फिल्म से जुड़ना होगा। इसलिए सिद्धार्थ को को भी सुपर ३० में नहीं लिया जा सका। अब खबर है कि टीवी एक्टर नंदिश संधू इस भूमिका के लिए चुन लिए गए हैं। टेलीविज़न दर्शक नंदिश संधू को उतरन में देख चुके हैं। उनका चेहरा काफी मासूम और ईमानदार है। आनंद कुमार को भी नंदिश इन्ही खासियतों की वजह से पसंद आये। उम्र के लिहाज़ से भी नंदिश हृथिक रोशन से छोटे लगते हैं। इस प्रकार से, अब सुपर ३० में टीवी के दो एक्टर हृथिक रोशन के साथ अहम किरदार करते नज़र आएंगे। नंदिश से पहले, टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हृथिक रोशन की बीवी के किरदार में लिया गया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 9 February 2018
हृथिक रोशन के ऑन स्क्रीन भाई नंदिश संधू
Labels:
Hrithik Roshan,
Mrunal Thakur,
Nandish Sandhu,
खबर चटपटी,
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment