१०२-नॉट आउट ट्रेलर आज जारी हुआ। बासठ सेकंड के इस ट्रेलर में अमिताभ
बच्चन और ऋषि कपूर के किरदार छाये हुए हैं।
यह फिल्म कहानी भी इन्हीं दोनों चरित्रों की है। बाप और बेटा की हास्य से भरपूर कहानी। बाप १०२ साल का है, बेटा उससे
२७ साल छोटा ७५ साल का। यह फिल्म एक
गुजराती नाटक पर है। बाप चाहता है कि वह
सबसे ज़्यादा उम्र के व्यक्ति का रिकॉर्ड बनाये, जो फिल्म में एक चीनी व्यक्ति के पास है।
उमेश शुक्ल की इस फिल्म में १०२ साल के
पिता की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। उनके
७५ साल के बेटे की भूमिका ऋषि कपूर कर रहे हैं।
रियल लाइफ में अमिताभ बच्चन ७५ साल
के है और ऋषि कपूर उनसे १० साल छोटे ६५
साल के। जिस साल, ऋषि कपूर की
टीनएज रोमांस वाली फिल्म बॉबी रिलीज़ हुई थी, उसी साल अमिताभ बच्चन की एंग्रीयंगमैन किरदार वाली एक्शन फिल्म भी रिलीज़ हुई थी। अमिताभ बच्चन सुपरस्टारडम की सीढ़ियां चढने लगे।
ऋषि कपूर हिंदी फिल्मों के लवर बॉय बन गए।
उस साल का फ़िल्मफेयर पुरस्कार बॉबी के ऋषि कपूर को मिला था। ऋषि कपूर ने इस पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया
था। बाद में अपनी आत्मकथा मे ऋषि कपूर ने
स्वीकार किया कि उन्होंने यह पुरस्कार फिल्मफेयर के जजों को घूस देकर खरीदा
था। यानि अमिताभ बच्चन से छीन लिया
था। यह बात अमिताभ बच्चन को भी मालूम थी। इसके बावजूद, तीन साल बाद यानि १९७६ में दोनों यश चोपड़ा
की फिल्म कभी कभी में एक साथ नज़र आये। इस
फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली, दोस्ती
दुश्मनी और अजूबा जैसी फ़िल्में की। ज़्यादातर फिल्मों में दोनों भाइयों की भूमिका
में थे। अजूबा ( १९९१) इस जोड़ी की एक साथ
आखिरी फिल्म थी। इस लिहाज़ से यह जोड़ी पूरे
२७ साल बाद साथ आ रही है। अब इसे इत्तफ़ाक़
ही कहा जायेगा कि रील लाइफ की उम्र में भी
२७ साल का ही फासला है। इस फिल्म का
ट्रेलर आज अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ रिलीज़ हुआ है। अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने को आधा दर्जन से ज़्यादा फिल्मे
एक साथ की है। इनमें इन दोनों ने बेटा-बाप किरदार किये हैं। १०२- नॉट आउट ४ मई को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 9 February 2018
सत्ताईस साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
Labels:
Amitabh Bachchan,
Rishi Kapoor,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment