Showing posts with label Shankar. Show all posts
Showing posts with label Shankar. Show all posts

Wednesday, 2 January 2019

क्या शंकर (Shankar) की साइंस फिक्शन फिल्म के हीरो बनेंगे हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ?


रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञानं फंतासी फिल्म को, हिंदी दर्शकों के बीच जैसी सफलता मिली है, उससे सबसे ज़्यादा फायदे में फिल्म के निर्देशक शंकर हैं। इस फिल्म के बाद, हृथिक रोशन से उनकी बातचीत शुरू हो गई है। शंकर ने एक विज्ञान फंतासी फिल्म की कहानी लिख रखी है। इस कहानी के हीरो के खांचे में हृथिक रोशन सटीक बैठते हैं।

शंकर काफी समय से हृथिक रोशन के साथ कोई फिल्म करना चाहते थे।  वह, हृथिक रोशन के खूबसूरत चेहरे, पुष्ट शरीर और नृत्य प्रतिभा से  प्रभावित हैं।  वह अपनी किसी फिल्म में उसका भरपूर उपयोग करना चाहते थे।


सूत्र तो बताते हैं कि शंकर का इरादा २.० के पक्षीराज की भूमिका में हृथिक रोशन को लेने का था।  लेकिन, उस समय, हृथिक रोशन अपनी बायोपिक फिल्म सुपर ३० की शूटिंग में व्यस्त थे।  इसके बाद ही, अक्षय कुमार को फिल्म का पक्षी राजन बना दिया गया।

खबरें हैं कि लेखक निर्देशक शंकर ने अपनी विज्ञानं फंतासी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट हृथिक रोशन को सुनाई है। स्क्रिप्ट की समझ के लिहाज़ से हृथिक रोशन चुनिंदा फ़िल्में करने वाले एक्टर हैं।  मगर, उन्हें शंकर की  स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।  उन्होंने फिल्म को लगभग मंज़ूर कर लिया है।

जहाँ तक, शंकर और हृथिक रोशन की  साइंस फिक्शन फिल्म के ऐलान का सवाल है, शंकर को इस समय कमल हासन के साथ इंडियन २ का निर्माण करना है।  कमल हासन, बिग बॉस के तमिल संस्करण को पूरा करने के बाद, इंडियन २ में काम शुरू कर देंगे।  इसलिए, शंकर भी इंडियन २ के पूरी होने तककिसी दूसरी फिल्म को शुरू करने की स्थिति में नहीं होंगे।


जहाँ तक, एक्टर हृथिक रोशन की बात है, शंकर से विज्ञान फंतासी फिल्म पर महीनों की बात के बावजूद, अभी इस फिल्म को शुरू करने की स्थिति मे नहीं होंगे।  वह सुपर ३० की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं।  लेकिन, उन्हें इसके प्रचार में भी जुटना होगा। वह इस समय, टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।  उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष ४ को भी मंज़ूरी दे रखी है।

इतनी व्यस्तता के बावजूद शंकर और हृथिक रोशन साथ फिल्म करेंगे।  शंकर, इंडियन २ पूरी करने के बाद और हृथिक रोशन यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म ख़त्म करने के बाद, अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं।  तो इंतज़ार कीजिये इस बड़े ऐलान का।


ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय के तीन पोस्टर -  क्लिक करें 

Monday, 19 November 2018

रजनीकांत और एमी जैक्सन की टेक्नो प्रेम कहानी


रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रोबोट (२०१०) में दिखाया गया था कि रोबोट के बीच दिल होता है। डॉक्टर वशीकरण के लिए उस समय चिंता की बात पैदा हो जाती है, जब उनका बनाया हुआ रोबोट उनकी ही पत्नी से प्रेम करने लगता है।  इस फिल्म में, निर्देशक शंकर ने रोबोट किरदार में भावनाओं के रूप दिखाए थे। यह दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव था।

सीक्वल में भी रोमांटिक है चिट्टी 
रोबोट के सीक्वल २.० में, निर्देशक और लेखक शंकर रोबोट के रोमांस को अगले स्तर तक ले जाते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के चिट्टी और एमी जैक्सन की रोबोट करैक्टर नीला के बीच रोमांस के कई क्षण है। बेशक इनके बीच अक्षय कुमार का खल किरदार भी है।


रजनीकांत और एमी जैक्सन का अनोखा रोमांस ?
इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के रोबोट चरित्रों की बीच रोमांस दर्शकों के देखने लायक होगा। क्योंकि, दोनों ही रोबोट किरदारों में यह रोमांस करेंगे ।

रोबोट की तरह सोचती थी एमी जैक्सन
पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था। उस दौरान, एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी भूमिका के बारे में बताया, "इस रोल को करना कठिन था।  मैं रोबोट को ठीक प्रकार से कर नहीं पा रही थी।  शंकर सर ने मुझे इस किरदार के अंदर जाने में मदद की।  मुझे इसके लिए न केवल खुद को सीमित करना था, बल्कि रोबोट की तरह सोचना भी था। इस लिहाज़ से, रजनी सर रोबोट चिट्टी के तौर पर विश्वसनीय थे। वह पूरा श्रेय लूट ले जाते हैं।"


क्यों नीली के सबसे उपयुक्त एमी जैक्सन ?
वहीँ शंकर का मानना है कि इस भूमिका के लिए एमी जैक्सन सबसे उचित अभिनेत्री थी। वह कारण बताते हुए कहते हैं, "एमी इस भूमिका के लिए परफेक्ट थी, क्योंकि उनका शारीरिक गठन किरदार के पूरी तरह से उपयुक्त था। इस काऱण से रोबोट सूट उनके शरीर पर फिट बैठता था। वह कठिन परिश्रमी एक्ट्रेस भी हैं।" 

फिल्म से निकल जाना चाहते थे रजनीकांत
रजनीकांत खुलासा करते हैं कि चिट्टी के किरदार को करना ख़ासा कठिन था।  एक इवेंट में उन्होंने कहा, "अपने गिरते स्वस्थ्य के कारण, मैं इस रोल को ठीक तरह से कर पाने का अपना विश्वास खो बैठा था। मैंने शंकर (फिल्म के डायरेक्टर) से भी कहा कि मैं २.० से बाहर हो जाना चाहता हूँ। लेकिन, शूट के दौरान वह इंतज़ार करना चाहते थे। क्योंकि, शूटिंग के दौरान चिट्टी सूट पहनना भी काफी चुनौतीपूर्ण था।  इस सूट का वजन १४ किलो था।  इसे पहन कर अपने एक्शन करना काफी कठिन हो रहा था। 

करण जौहर की प्रस्तुति
हिंदी संस्करण को करण जौहर प्रेजेंट करेंगे . फिल्म रोबोट २.० के निर्माता सुभास्करण और लइका प्रोडक्शंस है।  यह फिल्म पूरे देश में, २९ नवंबर को ३डी और २डी प्रभाव के साथ रिलीज़ होगी।


मां-बेटी का एक सुंदर रिश्ता पटियाला बेब्स - क्लिक करें


Saturday, 3 November 2018

पक्षी बन कर २.० के ट्रेलर में छाये हैं अक्षय कुमार


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म २.० का ट्रेलर अभी जारी हुआ है।

इस फिल्म में, अक्षय कुमार एक विलेन की भूमिका में है, जो पक्षी के आकार का है।  फिल्म के २ मिनट ०६ सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार ही छाये हुए हैं।  हिंदी ट्रेलर मे हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार का छाया होना स्वाभाविक भी है।

फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत और उनके चिट्टी और नायिका एमी जैक्सन के दृश्य भी हैं।

टेलर से  इस फिल्म के वीएफएक्स हॉलीवुड की टक्कर के लगते हैं।

फिल्म में, ए आर रहमान का संगीत हैं।

इस फिल्म को शंकर ने ही लिखा और निर्देशित किया है।

नीरव शाह का छायांकन है।

फिल्म २९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। 

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

चाँद को धरती पर लाने की बात सीरियसली  ले ली, शाहरुख़ ले आये जीरो ! - क्लिक करें 

Saturday, 8 September 2018

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन ?

दक्षिण से खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन को कमल हासन की विजिलान्ते फिल्म इंडियन २ के लिए साइन कर लिया गया है। इंडियन २, शंकर द्वारा निर्देशित १९९६ में रिलीज़ कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है।

फिल्म इंडियन २ के बारे में पिछले दिनों यह खबर दी गई थी कि फिल्म में दक्षिण की क्वीन नयनतारा  को ले लिया गया है।

अब यह खबर है कि इंडियन २  में एक मलयालम एक्टर नेदुमुदि वेणु और बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन को भी शामिल किया गया है।

अजय देवगन को लेकर, इस साल फरवरी में ही बातचीत की सुगबुगाहट थी। लेकिन, शंकर के, रजनीकांत की विज्ञान फ़न्तासी फिल्म २.० में व्यस्त होने के कारण बात परवान नहीं चढ़ी।

अब ऐसा लगता है कि सब कुछ फाइनल हो गया है।

इंडियन २ को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी बनाया जायेगा।

कमल हासन की १० अगस्त  को रिलीज़ स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म के हिंदी संस्करण को ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

दक्षिण के निर्माताओं को लगता है कि उन्हें  अगर उन्हें अपनी फिल्मों की अखिल भारतीय अपील बनानी है तो दूसरी भाषाओँ की फिल्मों के एक्टर्स को भी शामिल करना ज़रूरी है।

यही कारण है कि बाहुबली अभिनेता प्रभाष की तेलुगु फिल्म साहो को हिंदी में भी बनाया जा रहा है तथा इसमें प्रभाष  की  नायिका श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म में खल किरदार नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।

इसी प्रकार से, शंकर निर्देशित २.० के खलनायक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं।

शायद इसी सोच के मद्देनज़र फिल्म इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन को ले लिया गया है। अजय देवगन के आने से इंडियन २ की अखिल भारतीय अपील हो जाएगी, जो कि विश्वरूप २ की नहीं थी।  


प्रोसेनजीत चटर्जी से अभिषेक बच्चन का रिश्ता !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 22 May 2018

आईपीएल फाइनल के दौरान रिलीज़ होंगे २.० के तीन ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक, उनकी फिल्म की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं ।

खास तौर पर २.० के ट्रेलर की उनके प्रशंसकों में बेचैनी से प्रतीक्षा की जा रही है ।

शंकर द्वारा ही निर्देशित, २०१० में रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म में, अभिनेता रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका में हैं। 

पोस्ट प्रोडक्शन और सीजी इफेक्ट्स के बचे कार्य को पूरा करने के कारण पिछले साल से लटकी पड़ी इस फिल्म को देखने का दक्षिण क्या, दक्षिणेतर भारत के दर्शको में भी उत्साह है ।

किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के बारे में थोड़ी जानकारी देकर दर्शकों को निराश होने से रोकता है । लेकिन, २.० का एक भी ट्रेलर जारी नहीं किया गया है ।

अब खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर २७ अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा ।

यह ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगा ।

इस ट्रेलर को विवो आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम पर लगी स्क्रीन से पूरे भारत के दर्शकों को दिखाया जायेगा ।

फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि २.० के तीन ट्रेलर प्रशंसक दर्शकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देंगे ।

फिल्म २.० में, रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रजनीकांत के शत्रु की भूमिका में होंगे। यानि, हीरो रजनीकांत के विलेन होंगे बॉलीवुड के हीरो अक्षय कुमार।

फिल्म में एमी जैक्सन नायिका की भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्माण में ४०० करोड़ से ज़्यादा का खर्च किया गया है। इस फिल्म के सीजी वर्क के लिए दुनिया के २५० स्टूडियोज दिन रात काम कर रहे हैं।

जानकार बताते हैं कि २.० पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन इतने विशाल पैमाने पर हो रहा है।

निर्देशक शंकर की, २०१० में रिलीज़ फिल्म एंथिरन या रोबोट का सीक्वल हैं २.०।

रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ली गई थी।

खबर है कि रजनीकांत और शंकर की जोड़ी की यह फिल्म अब तक की सबसे महँगी फिल्म है।

इस फिल्म का निर्माण और वितरण लइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है।  

२.० के विशेष प्रभाव वाले दृश्यों का फिल्मांकन कैसे किया जा रहा है, जानने के लिए ऊपर वीडियो देखिये। 

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें