Tuesday 22 May 2018

आईपीएल फाइनल के दौरान रिलीज़ होंगे २.० के तीन ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक, उनकी फिल्म की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं ।

खास तौर पर २.० के ट्रेलर की उनके प्रशंसकों में बेचैनी से प्रतीक्षा की जा रही है ।

शंकर द्वारा ही निर्देशित, २०१० में रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म में, अभिनेता रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका में हैं। 

पोस्ट प्रोडक्शन और सीजी इफेक्ट्स के बचे कार्य को पूरा करने के कारण पिछले साल से लटकी पड़ी इस फिल्म को देखने का दक्षिण क्या, दक्षिणेतर भारत के दर्शको में भी उत्साह है ।

किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के बारे में थोड़ी जानकारी देकर दर्शकों को निराश होने से रोकता है । लेकिन, २.० का एक भी ट्रेलर जारी नहीं किया गया है ।

अब खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर २७ अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा ।

यह ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगा ।

इस ट्रेलर को विवो आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम पर लगी स्क्रीन से पूरे भारत के दर्शकों को दिखाया जायेगा ।

फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि २.० के तीन ट्रेलर प्रशंसक दर्शकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देंगे ।

फिल्म २.० में, रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रजनीकांत के शत्रु की भूमिका में होंगे। यानि, हीरो रजनीकांत के विलेन होंगे बॉलीवुड के हीरो अक्षय कुमार।

फिल्म में एमी जैक्सन नायिका की भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्माण में ४०० करोड़ से ज़्यादा का खर्च किया गया है। इस फिल्म के सीजी वर्क के लिए दुनिया के २५० स्टूडियोज दिन रात काम कर रहे हैं।

जानकार बताते हैं कि २.० पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन इतने विशाल पैमाने पर हो रहा है।

निर्देशक शंकर की, २०१० में रिलीज़ फिल्म एंथिरन या रोबोट का सीक्वल हैं २.०।

रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ली गई थी।

खबर है कि रजनीकांत और शंकर की जोड़ी की यह फिल्म अब तक की सबसे महँगी फिल्म है।

इस फिल्म का निर्माण और वितरण लइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है।  

२.० के विशेष प्रभाव वाले दृश्यों का फिल्मांकन कैसे किया जा रहा है, जानने के लिए ऊपर वीडियो देखिये। 

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: