हिंदी
टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड से टॉलीवुड और मॉलीवुड तक तहलका मचाये
हुए हैं।
हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से, मौनी रॉय, मृणाल ठाकुर, अंकिता लोखंडे, राधिका मदान,
आदि ने बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।
परन्तु, प्राची तेहलान
ने तो दक्षिण की छलांग लगा दी है।
दिया और बाती हम से टीवी डेब्यू करने वाली
प्राची तेहलान को टीवी शो इक्यावन की सुशील के रूप में बड़ी पहचान मिल गई है।
इसी
के बूते पर प्राची को मलयालम सुपरस्टार मम्मूटी के साथ मलयालम फिल्म मामंकम मिल गई है। इस फिल्म का निर्देशन सजीव पिल्लई कर रहे हैं।
मामंकम प्राची की पहली तेलुगु फिल्म
ज़रूर है, लेकिन यह उनकी पहली फिल्म नहीं। प्राची का मनदीप सिंह की पंजाबी फिल्म अर्जन से
फिल्म डेब्यू हो चूका है।
मामंकम एक मध्य युगीन मेला है, जो ८०० एडी से १७५५
एडी तक प्रत्येक १२ साल में लगा करता था। इस मेले में देश के कोने कोने से योद्धा
सैनिक आया करते थे और अपने हुनर का प्रदर्शन किया करते थे।
इसी मेले के पृष्ठभूमि
पर मामंकम, मालाबार के दो बहादुर योद्धाओं की कहानी है।
मामंकम में, मम्मूटी के
अलावा तमिल एक्टर अरविन्द स्वामी भी होंगे। वह मम्मूटी के साथ दो योद्धाओं की
जोड़ी बनायेंगे।
मम्मूटी और अरविन्द स्वामी की जोड़ी २१ साल बाद बनने जा रही है। इन दोनों ने, आखिरी बार १९९७ में रिलीज़ तमिल फिल्म पुधायल में साथ काम किया था।
आईपीएल फाइनल के दौरान रिलीज़ होंगे २.० के तीन ट्रेलर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment