Tuesday, 4 February 2025

#Netflix पर #SanyaMalhotra के #Toaster हैं #RajkumarRao



नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म टोस्टर की विशेषता है कि इसका निर्माण राजकुमार राव ने अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ काम्पा फिल्म्स के अंतर्गत किया है. किन्तु, इस फिल्म में वह सान्या मल्होत्रा के लिए टोस्टर खरीद कर ला रहे है 




विवेक दास चौधरी द्वारा निर्देशित टोस्टर की कहानी एक कंजूस व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हत्या और तबाही से जुड़ी अराजकता के बीच एक टोस्टर पर जुनूनी रूप से केंद्रित हो जाता है।




नेटफ्लिक्स द्वारा जारी टोस्टर के टीज़र में दर्शकों को विचित्र कहानी की एक झलक मिलती है । इस फिल्म के प्रचार में नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, "इतने में कितना मिलेगा? सब मिलेगा। राजकुमार, सान्या और तबाही, हादसों और शादी के माध्यम से एक खतरनाक खरीदारी... सब कुछ एक टोस्टर के लिए। टोस्टर जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!"




फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, उपेंद्र लिमये, फराह खान, अभिषेक बनर्जी और सीमा पाहवा सहित कई दूसरे कलाकार भी हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव अपनी पिछली हिट फिल्मों के कलाकारों जैसे सान्या मल्होत्रा ​​(हिट: द फर्स्ट केस), अभिषेक बनर्जी (स्त्री) और सीमा पाहवा (बरेली की बर्फी) के साथ फिर से दर्शकों का मनोरंजक करने आ रहे हैं।




फिल्म की निर्माता पत्रलेखा अंतिम बार नेटफ्लिक्स की थ्रिलर आईसी 814: द कंधार हाईजैक में दिखाई दी थीं।

No comments: