राधिका आप्टे, अब अभिनेत्री से निर्देशक बनने जा रही हैं।
वह एक लघु फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म का टाइटल स्लीपवॉकरस रखा गया है।
स्लीपवॉकर्स भारतीय समाज, वर्ग, लालच और
धनाभाव के कथानक वाली फिल्म है। यह फिल्म समाज को उस की सच्चाई से रु-ब-रु करने
वाली है। गुलशन देवैया ने राधिका आप्टे और शहाणा गोस्वामी के साथ कुछ फिल्मों में
अभिनय किया है। शहाणा गोस्वामी के साथ वह पहली बार फिल्म दम मारो दम में नज़र आये
थे। राधिका आप्टे के साथ गुलशन ने हंटर में पहली बार अभिनय किया था। इस लिए तीनों
ही एक दूसरे को पहले से ही जानते-पहचानते थे। शायद इसी वजह से,
लम्बे फॉर्मेट वाली फीचर फिल्मों या सीरीज में ही काम करना पसंद करने वाले
गुलशन ने इस शॉर्ट फिल्म मे काम करना स्वीकार किया कि स्लीपवॉकरस की लेखिका और
निर्देशिका राधिका आप्टे है तथा उन्हें शहाणा गोस्वामी के साथ एक बार फिर स्क्रीन
शेयर करने का मौक़ा मिलेगा। यह फ़िल्म जल्द ही एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म
पर स्ट्रीम होने लगेगी । गुलशन देवैया भी एक वेब सीरीज अफ़सोस और एक फिल्म लव अफेयर
में नज़र आने वाले हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Radhika Apte. Show all posts
Showing posts with label Radhika Apte. Show all posts
Saturday, 28 March 2020
डायरेक्टर Radhika Apte की फिल्म मे शहाणा और गुलशन
Labels:
Radhika Apte,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 4 November 2019
iDiva (नवम्बर डिजिटल) के कवर पर Radhika Apte
Labels:
Radhika Apte,
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 24 June 2019
Hollywood फिल्म में Radhika Apte भी
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte), एक हॉलीवुड फिल्म लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई में, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, जर्मनी के खिलाफ ब्रिटिश सेना के लिए, जर्मनी के कब्ज़े वाले फ्रांस में जासूसी करने वाली भारतीय मूल की, जासूस नूर इनायत खान की भूमिका में नज़र आएंगी। चर्चिल ने, दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की स्थापना की थी। इस ऑपरेशन के लिए चुनी गई तीन महिलाओं में एक नूर इनायत खान भी थी। लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई का निर्देशन लीडिया डीन पिल्चर ने किया है।
राधिका आप्टे बनी नूर
फिल्म में,
राधिका आप्टे (Radhika Apte) की भूमिका के अलावा सरा मेघन थॉमस, स्टैन कैटिच, लिनस रॉशे
और रॉसिफ सुदरलैंड की भूमिकाये भी अहम्
हैं। राधिका की नूर की भूमिका के अलावा, उनकी साथी
महिला जासूस सारा मेघन टॉमस और स्टेन कैटिच की भूमिका वर्जिनिया हॉल और ज्यूज वेरा
एटकिंस ने की है। फिल्म में राधिका की नूर
को टॉर्चर करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। कहा जाता है कि नूर के
आखिर शब्द लिबर्टे यानि स्वतंत्रता थे।
Honey त्रेहन की फिल्म में राधिका
Radhika Apte की नूर की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिका से बिलकुल अलग है। इस
लिहाज़ से, उनकी
लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई में भूमिका उनके लिए नए मौके खोल सकती है। राधिका आप्टे ने
हाल ही में Honey Trehan की क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है की शूटिंग पूरी की है।
ग्रामीण परिवेश वाली इस फिल्म में, राधिका
आप्टे के नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं। इसके अलावा, राधिका दो इंग्लिश फिल्मों द वेडिंग गेस्ट
और द आश्रम में भी अभिनय कर रही हैं।
Labels:
Hollywood,
Radhika Apte,
खबर है,
हस्तियां,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 19 December 2018
सजदे करूँ, फिल्म बॉम्बईरिया
Labels:
Radhika Apte,
Zee Music Company,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 29 September 2018
केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार
Labels:
Chitrangada Singh,
Radhika Apte,
Rohan Mehra,
Saif Ali Khan,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 25 September 2018
एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म बाज़ार
बाजार का ट्रेलर कुछ देर पहले जारी हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं।
उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं।
इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है।
अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद।
रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जमीन हैं।
उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।
अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं।
इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी।
बाज़ार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है।
उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था। बाजार पहली फिल्म है।
यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है।
इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।
जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Chitrangada Singh,
Radhika Apte,
Rohan Mehra,
Saif Ali Khan,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 14 September 2018
नैना दा क्या कसूर - फिल्म अंधाधुन
Labels:
Ayushmann Khurrana,
Radhika Apte,
Tabbu,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 2 September 2018
देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को
अंधाधुन के ट्रेलर में, आयुष्मान
खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नज़र आते है।
आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका कर
रहे हैं, जो अंधा है। राधिका आप्टे उनकी प्रेमिका है।
तब्बू का करैक्टर ज़रूर कुछ रहस्यमय सा लगता है।
दावा है कि दृश्यम के बाद, वह
एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने जा रही हैं।
श्रीराम राघवन (एक हसीना थी, जॉनी
गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर) की यह फिल्म भी, उनकी
पहले की फिल्मों की तरह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म अंधाधुन की कहानी में रोमांस भी है, रहस्य्मयी
घटनाओं के घेरे में आ चुका पियानो प्लेयर भी है।
फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म देखते समय दर्शकों को झटके
पे झटके पड़ेंगे। वह हर अगले दृश्य में चौंक पड़ेंगे। पर घटनाये कुछ ऎसे घटेंगे कि दर्शक तनाव नहीं
महसूस करेंगे।
श्रीराम राघवन अपनी पहली ही फिल्म एक हसीना थी से दर्शकों को अपनी कथ्य का रहस्यम पकड़ने की क्षमता से परिचित कराते थे ।
हालाँकि, जॉनी गद्दार और एजेंट विनोद सफल नहीं हुई
थी। लेकिन, जॉनी गद्दार रहस्य का सिलसिला बनाये
रखने में सफल होती थी। बदलापुर में
श्रीराम राघवन के बार फिर रंग में थे।
फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट
लिमिटेड ने किया है।
इस फिल्म में, तब्बू, आयुष्मान
खुराना और राधिका आप्टे के अलावा अनिल धवन,
मानव विज, अश्विनी
कलसेकर, छाया कदम और ज़ाकिर हुसैन अंधाधुन के रहस्य को
गहराते हैं। इस फिल्म को श्रीराम राघवन के
साथ अरिजित बिस्वास, पूजा लाधा सुरती और योगेश चांदेकर ने लिखा
है।
फिल्म का छायांकन केयू मोहनन ने किया
है। मोहनन ने, जब हैरी मेट सेजल, रईस, फुकरे, तलाश, वी आर फॅमिली, आजा
नचले, आदि जैसी फिल्मों का छायांकन किया है।
फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी और गीत जयदीप
साहनी के हैं।
फिल्म की साउंड डिज़ाइन मधु
अप्सरा ने, एडिटिंग पूजा लाढा सुरती ने, एक्शन
परवेज़ खान ने और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन अनैता श्रॉफ अदजानिया और सबीना हालदार हैं।
इस फिल्म का वर्किंग टाइटल शूट द पियानो प्लेयर
था।
अंधाधुन ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही
है।
जेपी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ayushmann Khurrana,
Radhika Apte,
Tabbu,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 10 March 2018
ट्रोलर से नहीं घबराती है राधिका आप्टे
राधिका आप्टे, एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो फिल्मों में बदन उघाड़ने में परहेज़ नहीं
करती। अगर बोल्ड डायलाग बोलने हैं तो भी न नहीं कहती। वह जितने बोल्ड किरदार करती हैं, उतने ही बोल्ड उनके रियल लाइफ बोल भी होते
हैं। अभी वह अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के प्रचार में अपने पहले मासिक चक्र का
विवरण दे रही थी। कुछ दिनों पहले राधिका आप्टे ने, गोवा में समुद्र के किनारे
अपने ख़ास दोस्त मार्क रिचार्डसन के साथ समुद्र में नहाने के बाद का एक चित्र अपने सोशल अकाउंट
पर पोस्ट किया। इस चित्र में उनके हाथ में शराब का जाम नज़र आ रहे हैं। इस चित्र के
लिए, उनके प्रशंसकों ने उनकी सेक्स अपील की प्रशंसा की, उनसे फिल्मों में भी ऐसे
ही सीन करने की गुज़ारिश की। लेकिन, काफी लोगों ने, उन्हें उनकी बिकिनी, विदेशी
दोस्त और शराब का जाम थामने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। भद्दे और गंदे
कमेंट्स की भरमार हो गई। जब, राधिका से इन ट्रॉल्स के बारे में पूछा गया तो राधिका
ने कहा कि मुझे तो इसके बारे में मालूम ही नहीं था। मुझे मेरे एक दोस्त ने बताया। इन ट्रोलर से निबटने को लेकर राधिका कहती हैं, “जब मैं उन्हें जानती ही नहीं तो
निबटाना कैसा !” वैसे वह एक घिसा जुमला भी दोहराती है, “क्या कोई समुद्र के किनारे
साडी पहन कर जायेगा ?” राधिका आप्टे अब एक वेब सीरीज में अभिनय करने जा रही हैं।सीरीज
सेक्रेड गेम्स में राधिका आप्टे ने, सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक
रॉ एजेंट की भूमिका की है।
बॉलीवुड में ग्लैमर का तड़का - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Radhika Apte,
गर्मागर्म,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 24 February 2018
१९वी शताब्दी की मुंबई की राजनेता-अपराधी गठजोड़ का सेक्रेड गेम्स
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शीघ्र रिलीज़ होने जा रही सीरीज सेक्रेड गेम्स का
फर्स्ट लुक कहानी की गहराई और प्रभाव को दर्शाने वाला है। यह सीरीज, पत्रकार
विक्रम चंद्र के क्राइम थ्रिलर उपन्यास सेक्रेड गेम्स पर आधारित है। यह नेटफ्लिक्स की उन तीन मौलिक सीरीज की पहली
फिल्म है, जो भारत में भारत के निर्माताओं द्वारा
भारतीय कलाकारों के साथ बनाई जा रही हैं।
आठ घंटे की इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमदित्य मोटवाने
द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म इनकी
कंपनी फैंटम फिल्म्स द्वारा ही बनाई जा रही है।
मुंबई का तिरस्कृत पुलिस अधिकारी सरताज सिंह को किसी अज्ञात सूत्र से अपराधियों के एक सरगना गणेश गायतोण्डे
के बारे में पता चलता है। जब,
वह इस सूत्र पर आगे बढ़ता है तो पता चलता है कि अपराध गायतोण्डे तक सीमित
नहीं। इसकी कड़ियों में बहुत से और बड़े लोग शामिल हैं।
विक्रम चंद्रा का यह उपन्यास २००६ में प्रकाशित हुआ था। यह उपन्यास,
१९वी शताब्दी की मुंबई, इसके भाई, अपराध और अपराधी-राजनेताओं के गठजोड़ का
व्योरा था। इस उपन्यास पर फिल्म में सरताज
सिंह की भूमिका सैफ अली खान,
गणेश गायतोण्डे नवाज़उद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने रॉ की एनालिस्ट की
भूमिका की है । यह पहली ऐसी सीरीज है,
जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता ने अभिनय किया है। यह सीरीज हिंदी और इंग्लिश में एक एक घंटे के
आठ एपिसोड में प्रसारित होगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 8 February 2018
रियल और रील बीवियों के साथ दिल्ली में पैडमैन !
अभी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए दिल्ली में
थे। उनके साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी ट्विंकल खन्ना और रील लाइफ बीवी राधिका आप्टे
भी थी। महिलाओं में स्वच्छता की समस्या और माहवारी के दिनों में पैड के इस्तेमाल
के प्रति जागरूकता वाली इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की भी रियल पैडमैन अरुणाचलम
मुरुगनथम के साथ मौजूद थे। आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में
अक्षय कुमार के अलावा मुख्य भूमिकाओं में सोनम कपूर और राधिका आप्टे शामिल हैं।
ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित' पैड मैन तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता
अरुणाचलम मुरुगनंतम के जीवन से प्रेरित है। एक वेल्डर मुरुगनंतम को जब पता चलता है
कि उनकी पत्नी,
शांती पीरियड्स के वक्त गंदे कपड़ो का इस्तमाल करती है तो वह खुद पैड्स
बनाने की ठान लेते है। अक्षय कुमार, फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनंतम के रोल में
दिखेंगे जिन्हें भारत का सेनेटरी मैन भी कहा जाता है। अक्षय ने मीडिया से बात करते
हुए कहा,
"मुझे लगता है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, इस
बॉयोलोजिकल सर्कल के बारे में लोगों को बात करने में कोई झिझक नहीं होगी। मुझे आशा
है कि यह फिल्म समाज में बदलाव लाएगी। अभी तक 82% महिलाओं ने पैड का इस्तेमाल नहीं किया है। मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद
लोगों में अच्छा बदलाव आएगा । मैं हमारी सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे देश के
ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी नैपकिन नि:शुल्क मुहैया कराए।"
Labels:
Akshay Kumar,
R. Balki,
Radhika Apte,
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)