Showing posts with label R. Balki. Show all posts
Showing posts with label R. Balki. Show all posts

Saturday, 27 October 2018

विद्या, सोनाक्षी, निम्रत, तापसी का मंगलयान !



कुछ दिनों पहले, इस ब्लॉग में खबर दी गई थी कि अक्षय कुमार और विद्या बालन, ११ साल बाद आर बाल्की की फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी महिला प्रधान थी।

फिल्म को, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के अंतर्गत मार्स ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान पर आधारित बताया गया था। इस अभियान में महिला अंतरिक्ष वैज्ञानिक शामिल थी।

फिल्म में विद्या बालन के साथ अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट नायिका निम्रत कौर को भी लिया गया था।

अब इस प्रोजेक्ट में दो दूसरे नामों का इज़ाफ़ा हो गया है। सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी इस मंगलयान की सवारी में शामिल हो गई है।

अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों की भूमिका क्या है। लेकिन, सोनाक्षी और तापसी की जो प्रतिष्ठा है, उसके अनुसार यह दोनों कोई सामान्य सी भूमिका के लिए फिल्म को हाँ नहीं कहेंगी।

आर बाल्की के सहायक जगन शक्ति निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता अक्षय कुमार हैं।

इस फिल्म में, भूल भुलैया की तरह अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी नहीं बनाई गई है।  लेकिन, दोनों अंतरिक्ष विज्ञानी होने के नाते आमने सामने आते रहते हैं।

वायाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और होप प्रोडक्शंस की इस फिल्म के टाइटल पर अभी भ्रान्ति है।

फिल्म का नाम रियल लाइफ मिशन मंगलयान पर होगा या महिला मंडल होगा, जैसा कि कहा जा रहा है।

Juhi Parmar turns child blogger - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 20 October 2018

महिला मंडल के लिए विद्या बालन और निम्रत कौर


महिला स्वच्छता पर पैडमन बनाने वाली अक्षय कुमार और आर बाल्की की जोडी, अब एक और संदेशात्मक फिल्म बनाने जा रही है।

महिला किरदारों वाली इस फिल्म का टाइटल महिला मंडल रखा गया है। यह फिल्म, टाइटल के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं पर फिल्म होगी।

लेकिन, फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

इस फिल्म की कहानी विद्या बालन और निम्रत कौर को सुनाई गई है। इन दोनों को कथासार काफी पसंद आया है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि यह दोनों महिला मंडल की  मंडली में शामिल नज़र आएंगी।

यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार और विद्या बालन ने भूल भुलैया जैसी हिट फिल्म साथ की है।निम्रत कौर भी, अक्षय कुमार की २०१६ में रिलीज़ हिट फिल्म एयरलिफ्ट की नायिका थी। इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा कुछ दूसरी अभिनेत्रियों को भी फिल्म से जोड़ा जाएगा।

इन सभी की भूमिका के इर्दगिर्द महिला मंडल घूमेगी।

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि अक्षय कुमार और आर बाल्की एक महिला विज्ञानी जो भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन में काम कर चुकी थी, के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम मंगलयान रखा गया था।

कुछ सूत्रों का कहना है कि मंगलयान को ही महिला मंडल नाम से बनाया जा रहा है।

तथ्य क्या है, इसका पता तो फिल्म के बाद में जारी होने वाले विवरण से ही चलेगा।

Thursday, 8 February 2018

रियल और रील बीवियों के साथ दिल्ली में पैडमैन !

अभी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थे। उनके साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी ट्विंकल खन्ना और रील लाइफ बीवी राधिका आप्टे भी थी। महिलाओं में स्वच्छता की समस्या और माहवारी के दिनों में पैड के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता वाली इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की भी रियल पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम के साथ मौजूद थे। आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मुख्य भूमिकाओं में सोनम कपूर और राधिका आप्टे शामिल हैं। ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित' पैड मैन तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनंतम के जीवन से प्रेरित है। एक वेल्डर मुरुगनंतम को जब पता चलता है कि उनकी पत्नी, शांती पीरियड्स के वक्त गंदे कपड़ो का इस्तमाल करती है तो वह खुद पैड्स बनाने की ठान लेते है। अक्षय कुमार, फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनंतम के रोल में दिखेंगे जिन्हें भारत का सेनेटरी मैन भी कहा जाता है। अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, इस बॉयोलोजिकल सर्कल के बारे में लोगों को बात करने में कोई झिझक नहीं होगी। मुझे आशा है कि यह फिल्म समाज में बदलाव लाएगी। अभी तक 82% महिलाओं ने  पैड का इस्तेमाल नहीं किया है।  मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों में अच्छा बदलाव आएगा । मैं हमारी सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी नैपकिन नि:शुल्क मुहैया कराए।"



Wednesday, 6 January 2016

लड़की और लड़का की कहानी नहीं 'की एंड का'

आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का' कहानी है किआ और कबीर के रोमांस और शादी की और शादी के बाद की अड़चनों की।  किआ वर्किंग वुमन है। वह बहुत महत्वाकांक्षी है। कबीर एक शेफ है। वह प्रगतिशील विचारों का और किआ की महत्वाकांक्षा का समर्थन करता है। वह घर में बैठ कर, किआ के लिए खाना बना कर उस का इंतज़ार करता है ।  फिल्म है स्त्री और पुरुष होने की।  लड़की यानि की और लड़का यानि का।  फिल्म में इन दोनों को करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर पेश कर रहे हैं।  करीना और अर्जुन की उम्र में पांच साल का फर्क है।  स्क्रीन पर भी यह फर्क नज़र आता है। दोनों के विचारों में फर्क है। लेकिन,  करीना के किरदार के अर्जुन के किरदार से उम्र में बड़ा होने और उसके वर्किंग वुमन होने से इन दोनों की वैवाहिक ज़िंदगी में कोई विपरीत असर नहीं पड़ता।  फिल्म में किआ और कबीर के बीच भरपूर रोमांस हैं।  करीना ने बेझिझक अर्जुन से प्रेमालाप किया है।  तमाम दृश्यों में करीना कपूर  अर्जुन कपूर में खोई नज़र आती हैं।  फिल्म के बारे में बाल्की बताते हुए कहते हैं, "हिंदी भाषा में मनुष्यों के लिए ही नहीं मृत वस्तुओं को भी लिंग में विभाजित किया गया है।  प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक  वस्तुओं का लिंग विभेद किया गया है। लेकिन,  यह फिल्म, जोड़े के  विवाह की तरह, यह रेखांकित करती है कि की और का का लिंग भेद मायने नहीं रखता।