Saturday, 20 October 2018

रामगोपाल वर्मा बनायेंगे गैंगस्टरों पर वेब सीरीज


बॉलीवुड दर्शकों के बीच अपनी गैंगस्टर फिल्मों के लिए मशहूर फिल्मकार रामगोपाल वर्मा अब वेब सीरीज बनाना चाहते हैं।

लम्बे समय की चुप्पी के बाद, रामगोपाल वर्मा और मधु मंतेना मिल कर एक वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। इस वेब सीरीज को डी-कंपनी के टाइटल के साथ बनाया जाएगा।

वर्मा की यह सीरीज, उनके २० साल उस शोध का नतीजा है, जो उन्होंने गैंगस्टर फ़िल्में बनाने के वक़्त समय समय पर की थी।

रामगोपाल वर्मा इसे किसी दाऊद इब्राहिम की फिल्म की तरह बनाना नहीं चाहते। उनकी यह सीरीज भारत में गैंगस्टर का जन्म और उनके आपराधिक इतिहास का व्योरा लिए होगी।

इस सीरीज में यह तो दिखाया ही जाएगा कि दाऊद इब्राहिम ने किस प्रकार से पठान गैंग का तख्ता पलट कर अपना गैंग स्थापित किया था ।

इस सीरीज में बाबरी ढांचे के विध्वंस के बाद १९९२ के सांप्रदायिक दंगे, सीरियल बम ब्लास्ट तथा इसके बाद छोटा राजन के दाऊद गैंग से सम्बन्ध ख़त्म करने, आदि का चित्रण भी होगा।

रामगोपाल  वर्मा ने कभी सत्या, कंपनी, डी, सरकार, सरकार राज, रक्त चरित्र, डिपार्टमेंट, आदि गैंगस्टर फ़िल्में बनाई हैं।

गैंगस्टर फिल्मों में रामगोपाल वर्मा की महारत को देखते हुए दर्शक यह उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें एक अच्छी गैंगस्टर सागा सीरीज देखने को मिलेगी।

रामगोपाल वर्मा की इस गैंगस्टर सीरीज के पांच सीजन होंगे तथा हर सीजन में १० एपिसोड्स प्रसारित होंगे।  

साउथ कोरियाई ड्रामा फिल्म टनल का हिंदी रीमेक करेंगे अब्बास-मस्तान- क्लिक करें

No comments: