अभी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए दिल्ली में
थे। उनके साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी ट्विंकल खन्ना और रील लाइफ बीवी राधिका आप्टे
भी थी। महिलाओं में स्वच्छता की समस्या और माहवारी के दिनों में पैड के इस्तेमाल
के प्रति जागरूकता वाली इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की भी रियल पैडमैन अरुणाचलम
मुरुगनथम के साथ मौजूद थे। आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में
अक्षय कुमार के अलावा मुख्य भूमिकाओं में सोनम कपूर और राधिका आप्टे शामिल हैं।
ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित' पैड मैन तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता
अरुणाचलम मुरुगनंतम के जीवन से प्रेरित है। एक वेल्डर मुरुगनंतम को जब पता चलता है
कि उनकी पत्नी,
शांती पीरियड्स के वक्त गंदे कपड़ो का इस्तमाल करती है तो वह खुद पैड्स
बनाने की ठान लेते है। अक्षय कुमार, फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनंतम के रोल में
दिखेंगे जिन्हें भारत का सेनेटरी मैन भी कहा जाता है। अक्षय ने मीडिया से बात करते
हुए कहा,
"मुझे लगता है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, इस
बॉयोलोजिकल सर्कल के बारे में लोगों को बात करने में कोई झिझक नहीं होगी। मुझे आशा
है कि यह फिल्म समाज में बदलाव लाएगी। अभी तक 82% महिलाओं ने पैड का इस्तेमाल नहीं किया है। मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद
लोगों में अच्छा बदलाव आएगा । मैं हमारी सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे देश के
ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी नैपकिन नि:शुल्क मुहैया कराए।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 8 February 2018
रियल और रील बीवियों के साथ दिल्ली में पैडमैन !
Labels:
Akshay Kumar,
R. Balki,
Radhika Apte,
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment