Thursday 8 February 2018

केरल में रिलीज़ होगी लव जिहाद की 'आमी'

केरल हाई कोर्ट ने, एक वकील की याचिका पर, कथित रूप से लव जिहाद का महिमामंडन करने वाली मलयालम फिल्म आमी की रिलीज़ पर रोक लगाने से इंकार आकर दिया है। आमी की कहानी, एक लेखिका कमला दास उर्फ़ माधवीकुट्टी की रियल लाइफ पर फिल्म है। कमला दास विवादित लेखिका थी।  उन्हें महिलाओं की सेक्सुअलिटी पर लिखने में महारत हासिल थी। माधवीकुट्टी ने एक मुस्लिम से धर्म बदल कर विवाह कर लिया था। वकील का तर्क था कि रियल लाइफ पर फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म में कमला दास के बाद में इस्लाम के प्रति विमोह को नहीं दिखाया गया है। इस प्रकार से यह फिल्म लव जिहाद का महिमामंडन करने वाली फिल्म साबित होने के कारण रोक लगाने के काबिल है। केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से तो इनकार कर दिया है, लेकिन इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार और केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को जल्द हलफनामा लगाने के निर्देश भी दिए हैं। यहाँ बताते चलें कि विवादास्पद लेखिका कमला दास की बायोपिक फिल्म में कमला दास की भूमिका के लिए पहले हिंदी फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, कमला दास की विवादास्पद ज़िन्दगी के कारण बाद में विद्या बालन ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद, उनकी जगह मंजू वार्रिएर को ले लिया गया। इस फिल्म का निर्देशन कमल ने किया है। उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है। आमी कल (९ फरवरी को) रिलीज़ होने जा रही है। 

रियल और रील बीवियों के साथ दिल्ली में पैडमैन - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

No comments: