अभी तक, अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्मों के ज़रिये लोगों
का मनोरंजन करने वाले और तेज़ डांस मूव से अच्छे अच्छे डांसर अभिनेतओं की हड्डियाँ
दर्द कर देने वाले प्रभुदेवा अब डराने जा रहे हैं। वह भी बिलकुल चुपचाप। प्रभुदेवा, निर्देशक कार्तिक सुबिराज की तमिल हॉरर फिल्म में एक बुरी आत्मा का किरदार कर
रहे हैं, जो हॉस्टल के छात्रों को डराती है। इस
फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में कोई संवाद नहीं होंगे। फिल्म में दीपक परमेश, अनिश पदमन, शशांक और रेम्या नम्बीसन ने छात्रों की भूमिका की है। एक मूक फिल्म में
हावभाव से अभिनय करना जितना कठिन होता है, उससे कहीं कम कठिन डराना नहीं होता। प्रभुदेवा तो इस काम में बिलकुल
नए हैं। वह पहली बार एक भयावना खल किरदार कर रहे हैं। इससे पहले प्रभुदेवा ने
पिछले साल तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म देवी का निर्माण और अभिनय किया था। प्रभुदेवा की
इस मूक तमिल फिल्म से पहले,
कमल हासन भी
एक तमिल मूक फिल्म पुष्पक विमानन (१९८७) का निर्माण, निर्देशन और अभिनय कर चुके हैं। इस फिल्म की नायिका अमला थी। यह
फिल्म दुनिया की उत्कृष्ट मूक फिल्मों में शुमार की जाती है। प्रभुदेवा की फिल्म
का निर्माण जयंतीलाल गाड़ा ने किया है। वह कहते हैं, “फ़िल्म में थ्रिल है। यह दर्शकों को डराने में कामयाब होगी। यह फिल्म
साल के आखिर में रिलीज़ होगी।” प्रभुदेवा आजकल निर्देशन से छुट्टी लेकर अभिनय में ध्यान दे रहे हैं। उनकी निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म सिंह इज ब्लिंग (२०१५) अक्षय कुमार के साथ थी। अभिनय से छुटकारा पाने के बाद प्रभुदेवा, सलमान खान को, २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म दबंग ३ में निर्देशित करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 8 February 2018
चुपचाप डरायेंगे प्रभुदेवा
Labels:
Prabhudeva,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment