एग्जीबिट मैगज़ीन के नवीनतम अंक के कवर की मॉडल काजल अग्रवाल है। वह इस कवर में, ऑडी क्यू ५
के बोनट पर लाल रंग की स्लिट पोशाक पहने टिकी नज़र आ रही हैं। इस चित्र में वह ऑडी से ज़्यादा चकाचौंध
करने वाली लग रही हैं। ज़ाहिर है कि
वह दक्षिण की स्क्रीन क्वीन ऐसे ही नहीं
मानी जाती। काजल अगरवाल के लिए २०१७ गजब
का साल रहा। उन्होंने अगस्त में तेजा की
पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री में राणा डग्गुबाती की पत्नी राधा के
किरदार से खूब प्रशंसा बटोरी। फिर वह,
अजित कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म विवेगम और विजय की फिल्म मेरसल जैसी बड़ी
हिट फिल्मों की लीड में नज़र आई। चिरंजीवी
की वापसी फिल्म खिलाडी नंबर १५० की नायिका भी काजल अगरवाल ही थी। इस साल वह, कंगना रनौत
की हिंदी फिल्म क्वीन के तमिल रीमेक पेरिस पेरिस में नायिका पेरिस के किरदार में
नज़र आएंगी। वह एक्टर नानी के साथ फिल्म
एडब्ल्यूई में भी नज़र आएँगी। उनकी एक
ड्रामा फिल्म एमएलए भी इसी साल रिलीज़ होगी।फिलहाल, क्यों हो गया न (२००४) में ऐश्वर्या राय की
छोटी बहन की भूमिका से फिल्म डेब्यू करने वाली काजल अगरवाल के पास कोई हिंदी फिल्म
नहीं है। हालाँकि,
वह २०११ में सिंघम और २०१३ में स्पेशल २६ जैसी हिट फ़िल्में दे चुकी
हैं। यानि कि हिट हिंदी फिल्मों की काजल
दक्षिण की फिल्मों में फिट !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 8 February 2018
हिट हिंदी फिल्मों की काजल दक्षिण की फिल्मों में फिट
Labels:
Kajal Aggarwal,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment