राजश्री प्रोडक्शंस में फिल्म बनाये जाने की सुगबुगाहट है। सूरज बड़जात्या अगली फिल्म की शुरुआत करने जा
रहे हैं। सूरज ने,
२०१५ में, सलमान खान के साथ प्रेम रतन धन पायो का
निर्माण किया था। इस फिल्म को वह सफलता नहीं मिली थी,
जिसकी उम्मीद सूरज बड़जात्या और सलमान खान कर रहे थे।
यहीं कारण था कि सूरज बड़जात्या ने फिर किसी दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं
किया। लेकिन,
प्रोडक्शन हाउस में गुपचुप काम
होता रहा। अभी स्थिति बहुत साफ नहीं है कि
सूरज क्या बनाएंगे ? पिछले साल यह खबर थी कि सूरज बड़जात्या चार
चरित्रों वाली पारिवारिक फिल्म बनाना चाहते हैं।
अब इधर खबर यह है कि सूरज बड़जात्या,
१९९४ की खुद के द्वारा निर्देशित फिल्म हम आपके हैं कौन का रीमेक बनाना
चाहते हैं। मगर,
इसे भी पुख्ता जानकारी नहीं कहा जा सकता है। अलबत्ता, यह पुख्ता जानकारी है कि इस बार सूरज की
फिल्म के नायक सलमान खान नहीं होंगे। इसका
कारण, प्रेम रतन धन पायो को अपेक्षित सफलता नहीं
मिल पाना नहीं है। बल्कि,
खुद सलमान खान २०१९ तक काफी व्यस्त हैं।
इस दौरान, उनकी रेस ३, दबंग ३ और
भारत जैसी फिल्मों को रिलीज़ होना है। २०१९
की तो ईद और क्रिसमस वीकेंड की तारीखें बुक हो चुकी है। इसलिए, कहा जा सकता
है कि सूरज बड़जात्या किसी दूसरे अभिनेता के साथ दीवाली मनाएंगे। जहाँ तक हम आपके हैं कौन के रीमेक का सवाल है,
इसके लिए पिछले दिनों राजश्री प्रोडक्शन के फेसबुक पेज पर पोल किया गया था
कि सूरज बड़जात्या को हम आपके हैं कौन के रीमेक के लिए किन एक्टरों को सलमान खान और
माधुरी दीक्षित की भूमिकाओं में लेना चाहिए ! इस पोल में वरुण धवन और आलिया भट्ट
की जोड़ी को सबसे ज़्यादा वोट मिले थे। आलिया भट्ट और वरुण धवन ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के बाद दो दुल्हनिया फ़िल्में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्री की दुल्हनिया एक
साथ की हैं। तीनों फिल्मों को सफलता मिली
थी। लेकिन, यहाँ यह
नहीं भूलना चाहिए कि हम आपके हैं कौन के सलमान खान और माधुरी दीक्षित ओरिजिनल
कास्ट नहीं थे। हम आपके हैं कौन राजश्री
बैनर की ही १९८२ में गोविन्द मूनिस द्वारा निर्देशित हिंदी,
भोजपुरी और अवधी मिली जुली भाषा की फिल्म नदिया के पार का हिंदी रीमेक
थी। नदिया के पार के नायक सचिन और साधना
सिंह थे। इस फिल्म में दो दूसरे चरित्र
भी ख़ास थे। एक
सचिन के बड़े भाई और साधना सिंह की बहन और सचिन की भाभी का किरदार। इन भूमिकाओं को इन्दर ठाकुर और मिताली ने किया
था। सूरज ने हिंदी रीमेक के लिए इन
किरदारों में सलमान खान, माधुरी दीक्षित,
मोहनीश बहाल और रेणुका शहाणे को लिया था।
सूरज को बाद के दो किरदारों के लिए कलाकारों के चयन में ज़्यादा सावधानी बरतनी होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 8 February 2018
सलमान खान क्यों नहीं होंगे सूरज बड़जात्या की फिल्म में ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment