Showing posts with label Keerthy Suresh. Show all posts
Showing posts with label Keerthy Suresh. Show all posts

Monday, 29 June 2020

बच्चे की तलाश में भटकती Keerthy Suresh की पेंगुइन



पेंगुइन, निर्देशक ईश्वर कार्तिक की पहली निर्देशित फिल्म है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को खुद कार्तिक ने ही लिखा है. इस फिल्म की पूरी कहानी रिदम की भूमिका के इर्दगिर्द घूमती  है. उसका अपनी दूसरी शादी के बाद बच्चा होने वाला है. एक दिन वह देखती है कि छाता थामे एक व्यक्ति उसकी पहली शादी से बच्चे को मार डालना चाहता है. इसके बाद फिल्म अतीत पर जाती है, जहाँ उसके पहले बच्चे के गायब होने का पता चलता है.

कार्तिक ने अपनी फिल्म में रहस्य और रोमांच बनाए रखा है. हर फ्रेम के बाद, दूसरा फ्रेम दर्शकों को चौंकाता है. लेकिन, क्लाइमेक्स तक पहुंचते पहुंचते फिल्म बिखरनी शुरू हो जाती है. डॉक्टर और रिदम की बचपन की सहेली के चरित्र जहाँ फिल्म में रहस्य पैदा करते हैं, वही रहस्य को भोथरा भी कर डालते हैं. यह एक अविश्वसनीय बदला फिल्म बन कर ख़त्म हो जाती है. हालाँकि, इस फिल्म को अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की बेहतरीन अभिनय वाली फिल्म के तौर पर ख़त्म होना चाहिए था. कीर्ति अभिनय के मामले में कितनी दमदार हैं, इसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि वह अकेले ही फिल्म को कुछ इस तरह से अजांम देती हैं कि दर्शक ऊबता नहीं. लेकिन, उन्हे क्लाइमेक्स निराश करता है.

पेंगुइन, दक्षिण की ऎसी पहली फिल्म है, जो लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों के न र्लीअसे होने की वजह से ओटीटी यानि प्राइम विडियो पर १९ जून रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में बनाया गया है. कीर्ति की भाषा मलायलम में भी डब कर रिलीज़ किया गया है. प्राइम विडियो पर इस फिल्म को उपरोक्त तीन भाषाओं के अलावा हिंदी के सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है.

Thursday, 11 June 2020

Keerthy Suresh की Karthik Subbara निर्देशित फिल्म Penguin का ट्रेलर

Wednesday, 20 March 2019

अजय देवगन के साथ फुटबॉल खेलेगी कीर्ति सुरेश !



तमिल फिल्म महानटी (२०१८) में गुजरे जमाने की एक्ट्रेस सावित्री (Savitri) की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

साउथ के फिल्म निर्माता सुरेश कुमार (Suresh Kumar) की २६ साल की इस बेटी का, निर्देशक अमित शर्मा (Amit Sharma) की फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बायोपिक फिल्म से, पहली बार हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी ।

दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार कीर्ति सुरेश, इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। चूंकि, यह फिल्म फुटबॉल पर आधारित है, इसलिए फिल्म के निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि फिल्म पूरे देश के दर्शकों को पसंद आएगी।

हालाँकि, इस फिल्म को केवल हिंदी में बनाया जा रहा है। परन्तु, कीर्ति की मौजूदगी से फिल्म को दक्षिण के दर्शक भी मिल सकेंगे।

कीर्ति सुरेश की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी तमिल फिल्म महानटी, बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली नायिका प्रधान फिल्म है।  

इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर (Boney Kapoor) द्वारा किया जा रहा है।  फिल्म की शूटिंग जून से शुरू हो जाएगी। इसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कलकत्ता के अलावा विदेश में रोम, बर्लिन और जकार्ता में शूट किया जाएगा।



एकता कपूर का सुपरनेचुरल ‘यू टर्न’ ! - क्लिक करें 

Wednesday, 13 March 2019

South Actress Keerthy Suresh Hindi Film Debut opposite Ajay Devgn


Keerthy Suresh who has already proved her mettle as an actress in her past films like Mahanathi which holds the record for the highest grossing south film with a female lead is all set to make her Hindi film debut opposite Ajay Devgn who plays Syed Abdul Rahim in Amit Sharma's directorial.


Keerthy will be seen essaying the role of Mr. Syed Abdul Rahim's wife in the film. Taking about the film she says, "I am elated and honoured to be a part of such a great story. This film is a forgotten chapter in the Indian history and I am glad that the makers have chosen to tell this story. This is a film that will make each and every Indian proud.  I believe this is a story that doesn't belong to any specific region or language of India but is a great Indian story that the world should know. With all my past films, I have consciously chosen to do roles that challenge me and add to the narrative of the film. When the makers came to me with this role, I was quite intrigued by it and felt that I would be able to pull it off.
Ajay Devgn is one of the most talented superstars  that we have in our country. I have seen a lot of his films and it is an honour for me to share screen space with an actor of his calibre."



The film is produced by Boney Kapoor along with Akash Chawla and Arunava Joy Sengupta. Taking about it he says, "Its also a conservative love story which focuses on the couple's life after marriage. Keerthy is one of the most successful actresses in Tamil, Telugu and Malyalam cinema. Her presence would give us an enhanced reach in the southern belt. It is not being planned as a bilingual but as a Hindi feature film. Its a fabulous story with a pan-India reach, and has the potential to be one of the biggest films that will break the language barrier."



Modi: The Journey Of A Common Man- क्लिक करें