Sunday, 2 September 2018

देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को

अंधाधुन के ट्रेलर में, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नज़र आते है।

आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका कर रहे हैं, जो अंधा है। राधिका आप्टे उनकी प्रेमिका है।

तब्बू का करैक्टर ज़रूर कुछ रहस्यमय सा लगता है।

दावा है कि दृश्यम के बाद, वह एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने जा रही हैं।

श्रीराम राघवन (एक हसीना थी, जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर) की यह फिल्म भी, उनकी पहले की फिल्मों की तरह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म अंधाधुन की  कहानी में रोमांस भी है, रहस्य्मयी घटनाओं के घेरे में आ चुका पियानो प्लेयर भी है।

फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म देखते समय दर्शकों को झटके पे झटके पड़ेंगे।  वह हर अगले  दृश्य में चौंक पड़ेंगे। पर घटनाये कुछ ऎसे घटेंगे कि दर्शक तनाव नहीं महसूस करेंगे।

श्रीराम राघवन अपनी पहली ही फिल्म एक हसीना थी से दर्शकों को अपनी कथ्य का रहस्यम पकड़ने की क्षमता से परिचित कराते थे ।

हालाँकि, जॉनी गद्दार और एजेंट विनोद सफल नहीं हुई थी।  लेकिन, जॉनी गद्दार रहस्य का सिलसिला बनाये रखने में सफल होती थी। बदलापुर में श्रीराम राघवन के बार फिर रंग में थे।

फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।

इस फिल्म में, तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे के अलावा अनिल धवन, मानव विज, अश्विनी कलसेकर, छाया कदम और ज़ाकिर हुसैन अंधाधुन के रहस्य को गहराते हैं।  इस फिल्म को श्रीराम राघवन के साथ अरिजित बिस्वास, पूजा लाधा सुरती और योगेश चांदेकर ने लिखा है।

फिल्म का छायांकन केयू मोहनन ने किया है। मोहनन ने, जब  हैरी मेट सेजल, रईस, फुकरे, तलाश, वी आर फॅमिली, आजा नचले, आदि जैसी फिल्मों का छायांकन किया है।

फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी और गीत जयदीप साहनी के हैं।

फिल्म की साउंड डिज़ाइन मधु अप्सरा ने, एडिटिंग पूजा लाढा सुरती ने, एक्शन परवेज़ खान ने और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन अनैता श्रॉफ अदजानिया और सबीना हालदार हैं।

इस फिल्म का वर्किंग टाइटल शूट द पियानो प्लेयर था।

अंधाधुन ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  


जेपी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: