सायन के षणमुखानंद हॉल में, संगीतम
चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्यक्रम रेहमतें म्यूजिक कॉन्सर्ट संपन्न हुआ।
इस कॉन्सर्ट में, शान, हरिहरन, अंकित तिवारी और अनुप जलोटा ने अपने संगीत कार्यक्रम पेश किये।संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट हर साल संगीत से जुड़ी हस्तियों को आर्थिक मदद मुहैया कराता है।
इस साल भी, रेहमतें ५ म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक ओर जहाँ बेहतरीन
परफॉर्मेंस किये गए, वहीँ संगीत से जुड़ी चंद्रकांत निंबालकर, उषा
रेगे, रागिनी जुहारी, विनोद भट्ट, रविंद्र
रावल, मधु माधलकर,
दीपक भोरापकर कुछ अन्य को आर्थिक मदद सम्मान स्वरुप दी गई ।
संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट के सौरभ दफ्तरी पिछले पांच सालों से संगीत बिरादरी से
कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करते आ रहे हैं।
इस साल के कार्यक्रम में लोकप्रिय और प्रसिद्ध
गायक हरिहरन, शान, अंकित तिवारी और अनुप जलोटा ने अपने बेहतरीन
परफॉर्मेंस से मौजूद दर्शकों को काफी प्रभावित किया।
ऑडिटोरियम में लेस्ली लुईस,
सलीम मर्चेंट, सुरेश
वाडकर, अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का
याज्ञिक, जतिन ललित,
मदन पाल, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, महाराष्ट्र पर्यटन के प्रिन्सिपल
सेक्रेटरी विजय कुमार गौतम सहित दूसरे विशेष अतिथि भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में भाषण करती हुई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी अमृता
फडणवीस ने संगीतकारों की निजी ज़रूरतों को स्पष्ट किया ।
इस मंच पर जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनके चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी।
इस कार्यक्रम में मदन
पाल लिखित एक पुस्तक भी रिलीज की गई।
ई-बिज़ एंटरटेनमेंट इंडिया प्रा. लिमिटेड ने
यह म्यूजिक कॉन्सर्ट होस्ट किया ।
देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment