तमिल मीडिया
में दलपति यानि कमांडर के विशेषण से मशहूर जोसफ विजय उर्फ़ विजय की ६२ वी तमिल फिल्म
का ऐलान हो चुका है। अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए, इस फिल्म को
दलपति ६२ नाम दिया गया है। इस फिल्म में संगीत देने के लिए एआर रहमान को लिया गया है। एआर रहमान और विजय की यह एक साथ चौथी फिल्म होगी। इससे पहले विजय की फिल्म अझागिया
तमिल मगन और उदय और पिछले साल की सुपर हिट फिल्म मेर्सल का संगीत रहमान ने ही दिया था। दलपति ६२ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। मुरुगादॉस के साथ विजय की
यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म से पहले फिल्म
थुप्पकी और कथ्थी में भी मुरुगादॉस ने विजय को निर्देशित किया था। मुरुगादॉस ने थुप्पकी को अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी बनाई थी। दोनों एआर यानि
एआर रहमान और एआर मुरुगादॉस, गजिनी के दस साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं। निर्माता सन पिक्चर्स की फिल्म दलपति ६२ की शूटिंग फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म में विजय की
नायिका कीर्ति सुरेश हैं। कीर्ति और विजय ने इससे पहले २०१७ में रिलीज़ बैरवा फिल्म में भी काम किया
है।कीर्ति की एक फिल्म सूर्या के साथ थाना सेरन्धा कूटम रिलीज़ के लिए तैयार है। विजय की पिछले साल रिलीज़ फिल्म मेर्सल को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म में रहमान का
संगीत सुपर हिट साबित हुआ था। इसलिए समझा जा रहा है कि विजय की ६२ वी फिल्म भी बड़ी हिट साबित होगी। जहाँ तक हिंदी दर्शकों से विजय के परिचय का सवाल है, विजय का जन्म हिंदी की जीवन की शतरंज, मेरा दिल तेरे लिए,
इन्साफ की देवी, आज़ाद देश के गुलाम, जय शिव शंकर, कुदरत का कानून, बलिदान, ओम शक्ति,
आदि फ़िल्में निर्देशित करने वाले निर्देशक एसए चंद्रशेखर के घर हुआ था। बालक विजय की
शुरूआती तमाम फ़िल्में पिता के निर्देशन में ही थी। उनका बतौर नायक फिल्म डेब्यू
पिता निर्देशित फिल्म नालय थीरपू से हुआ था। लेकिन, उन्हें सफलता मिली विक्रम
निर्देशित रोमांस फिल्म पूव उनक्कगा से। विजय की २५ से ज़्यादा तमिल फ़िल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ हो चुकी हैं। अपनी रोमांटिक एक्शन इमेज के कारण मशहूर विजय की २०१५ में प्रदर्शित फिल्म पुली को हिंदी
में डब कर रिलीज़ किया गया था। लेकिन, यह फिल्म हिंदी में अपेक्षित सफलता नहीं पा
सकी। लेकिन, पुली देखते समय हिंदी दर्शकों को राऊडी राठोर के चिता ता गीत में
थिरकते विजय याद आ गए थे। दलपति ६२ में विजय का
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 4 January 2018
रहमान के संगीत से चमकेगी दलपति विजय की फिल्म
Labels:
Vijay,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment