हैप्पी सिंह,
रफ़्तार सिंह, गब्बर और रंजित कात्याल के बाद रुस्तम पावरी और जॉली का किरदार करने
वाले अक्षय कुमार ने अपनी बीवी के लिए टॉयलेट बनाने वाले केशव का किरदार करके अपने
अवतारों की श्रंखला बना दी है। अब सस्ते सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईजाद
करने वाले पैडमैन की भूमिका के बाद अप्रैल में अक्षय कुमार का तमिल फिल्म डेब्यू होने जा रहा
है। इस फिल्म में रजनीकांत के प्रोफेसर वसीकरण/ चिट्टी के भयंकर विरोधी रिचर्ड के किरदार में अक्षय
कुमार होंगे। यह उनका हार्डकोर विलेन किरदार होगा। यूँ तो अक्षय कुमार ने पहले भी कुछ
फिल्मों में खल किरदार किये हैं। लेकिन, यह सभी भूमिकाएं बॉलीवुड के हीरो
अभिनेताओं को फबने वाली भूमिकाएं ही थी। २.० में यह सुविधा नहीं हैं। यह फिल्म
तमिल सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म है।दुनिया के तमाम देशो में भारतीय सिनेमा का परिचय रजनीकांत और उनकी फिल्मों से ही है। इसलिए, फिल्म में अक्षय कुमार के लिए हीरो
बनाने की कोई गुंजाईश नहीं होगी। एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया, “मैंने
अपने पूरे करियर में ऎसी भूमिका नहीं की। मैंने किसी को कभी ऐसा करैक्टर करते हुए भी नहीं देखा है। मेरे लिए डॉक्टर रिचर्ड का किरदार बिलकुल अलग अनुभव था।” कुछ समय से
अक्षय कुमार के जो लुक जारी किये जा रहे है, वह कमोबेश भेड़िये के समान डरावनी शक्ल
सूरत वाले हैं। कहते हैं कि इस चरित्र के लिए अक्षय कुमार की मूल आवाज़ फिट नहीं लग
रही थी। इसलिए, भूमिका वाले उनके संवाद डब नहीं कराये गए हैं, बल्कि
उनकी आवाज़ को कुछ यंत्रों द्वारा नियंत्रित कर इस प्रकार से निकाला गया है कि वह
मानव की आवाज़ लगती ही नहीं है। शंकर द्वारा निर्देशित २.० का संगीत ६ जनवरी को मलेशिया
में रिलीज़ होगा। मलेशिया में रजनीकांत के ढेरो प्रशंसक हैं। लेकिन, २.० के रिचर्ड
का किरदार अक्षय कुमार को भी पॉपुलर बना देगा। रजनीकांत की दोहरी भूमिका वाली यह फिल्म २०१० में रिलीज़ फिल्म एन्थिरण/रोबोट की सीक्वल फिल्म पहले दिवाली २०१७ में
रिलीज़ होने वाली थी। इसे २०१८ में जनवरी के लिए टाला गया। लेकिन, अब यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन,
सुधांशु पाण्डेय और आदिल हुसैन के किरदार भी अहम् होंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 4 January 2018
खलनायकों में खलनायक साबित होगा २.० का अक्षय कुमार का विलेन
Labels:
ये ल्लों !!!,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment