Showing posts with label Suriya. Show all posts
Showing posts with label Suriya. Show all posts

Saturday, 14 September 2019

KAAPAAN है Mohanlal, Surya, Arya और Sayyeshaa का Bandobast


बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के लिए डोली सजा के रखना, जोश, नायक द रियल हीरो, द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह और खाकी जैसी फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी करने वाले केवी आनंद, आजकल तमिल दर्शकों के लिए एक्शन और थ्रिलर फ़िल्में बनाने में व्यस्त हैं। वह अब तक छह तमिल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  अब उनके द्वारा निर्देशित सातवी फिल्म कापान प्रदर्शित होने जा रही हैं।

कापान में, दक्षिण की तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर खास भूमिकाये कर रहे हैं।  कापान में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, तमिल सुपरस्टार सूर्या, और आर्या तथा तमिल और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस सायेशा सहगल, बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे बोमन ईरानी के साथ हैं।

कापान को के वी आनंद  ने पत्तुक्कोट्टई प्रभाकर और कबीलान वैरमुथु के साथ लिखा है।  लेकिन फिल्म का छायांकन खुद आनंद ने नहीं, बल्कि एम एस प्रभु ने किया है।

कापान एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हैरतअंगेज एक्शन बयान कर चुका है।  फिल्म के एक्शन विन्नी क्लार्क़े, पीटर हैन, कैटरीना रॉस, एर्सीन सिंन और दिलीप सुबारायण ने संयोजित किये हैं।


फिल्म की कहानी भारत देश के काल्पनिक प्रधान मंत्री चंद्रकांत वर्मा (मोहनलाल), उनके एसपीजी अंगरक्षक कथीर (सूर्या) के संबंधों को प्रदर्शित करती है। फिल्म के ट्रेलर से आभास होता है कि प्रधान मंत्री पर आतंकी हमला होता है।  कथीर इसका जांबाज़ी से मुक़ाबला करता है और प्रधान मंत्री को बचाता है। फिल्म में प्रधान मंत्री के बेटे अकील वर्मा (आर्या)प्रधान मंत्री की सचिव शर्मिता (सायेशा) के चरित्र भी फिल्म की  कहानी में घुमाव पैदा करने वाले हैं।

कापान की शूटिंग भारत में दिल्ली और हैदराबाद के अलावा इंडोनेशिया में जावा द्वीप, न्यू यॉर्क, लंदन और ब्राज़ील में भी हुई है।

तमिल कापान को बंदोबस्त टाइटल के साथ तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  यह फिल्म २० सितम्बर को पूरी दुनिया में रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म का बजट ७५ करोड़ है। 
 

Saturday, 30 June 2018

तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से सोचे तो, इस साल दीवाली वीकेंड अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का होगा ।

यह फिल्म १७९० और १८०५ के ब्रितानी राज में ठगों के गिरोह पर केंद्रित है।  इन ठगों से ब्रितानी सेना  तक भयभीत रहा करती थी।

हिंदी बेल्ट में हिंदी की केवल यही एक फिल्म रिलीज़ होनी है।

लेकिन, दक्षिण भारत में, ख़ास कर तमिल दर्शकों के बीच घमासान की स्थिति होगी।

अभी तक की पुष्टि के अनुसार, एक्टर जोसफ विजय, कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरदकुमार, योगी बाबू और प्रेम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सरकार दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी।

विजय की तमाम फिल्मों की तरह, इस फिल्म में भी राजनीतिक ड्रामेबाज़ी होगी।  इस फिल्म के निर्देशक हिंदी दर्शकों के पसंदीदा ए आर मुरुगदॉस है।

विजय और मुरुगादॉस जोड़ी ने थुप्पक्की और कठ्ठी जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए, सरकार के बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही है।  इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र दर्शकों में उन्माद पैदा कर रहा है।

दूसरी तमिल फिल्म, जो दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है, वह होगी सूर्या की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म एनजीके (नन्द गोपाला कुमारन)। इस फिल्म में सूर्या का साथ रकुल प्रीत सिंह, सई  पल्लवी और जगपति बाबू दे रहे हैं।  फिल्म के निर्देशक सेल्वाराघवन हैं।

सेल्वाराघवन पहली बार सूर्या की कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म का पोस्टर इस फिल्म के  क्रांति की बात करने वाली फिल्म होना बताता है । क्योंकि, फिल्म के पोस्टर में एक्टर सूर्या क्रांतिकारी चे गुएवारा की स्टाइल में नज़र आ रहे हैं।

सरकार और एनजीके के इस सीधे मुक़ाबले को बॉलीवुड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान त्रिकोणीय बना रही है।

क्योंकि, यशराज फिल्मस का इरादा इस फिल्म को तमिल में भी डब कर रिलीज़ करने का है।

ऐसे में देखना  दिलचस्प होगा कि दक्षिण के दो सुपर सितारों विजय और सूर्या  का बॉलीवुड के दो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म से मुक़ाबला दीवाली पर कैसे पटाखे फोड़ता है?

क्या बॉलीवुड के सितारे जीतेंगे ?

अगर दक्षिण के सुपर स्टार्स के हाथ बाज़ी रहेगी तो कौन जीतेगा ?

क्या सूर्या और विजय की फिल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने का नुकसान इन दो तमिल फिल्मों को होगा ?

क्या होगा इस दीवाली वीकेंड पर ?


इंतज़ार कीजिये नवंबर का। 


रिअल और रील लाइफ में एक सफल बिजनसमैन करन कुन्द्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 14 June 2018

इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका !

इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर दीवाली  धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
 
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और  हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी। 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका  में होंगे। 

दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे  साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली  स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।  यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई गई है। 

दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी फ़िल्में  टकराने की मुद्रा में हैं। 

निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७  नवंबर को  रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के नायक सुरिया है।  इस  फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी झिलमिलायेंगे। 

एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की फिल्में भी रेस में हैं। 

तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है।  इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी शामिल हैं। 


तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।  इस फिल्म  निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं।  




सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें