 |
डेज़ी रिडले |
इंग्लिश एक्ट्रेस डेज़ी रिडले टेलीविज़न और फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाएं ही कर रही थी, जब उन्हें स्टार वार्स ट्राइलॉजी की फिल्म द फाॅर्स आवकेंस में री का रोल करने का मौक़ा मिला। री के किरदार ने डेज़ी को जो शोहरत दी, उससे उनकी एक ख़ास पहचान बन गई। अब डेज़ी एक बार फिर स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में फिर से इस अहम् किरदार को रही हैं। री सुपर वुमन नहीं, सुपरहीरो है। वह फिल्म में अंधकार से अकेली लड़ाई लड़ रही हैं। डेज़ी कहती हैं, "यह एक बहुत बड़ी भूमिका है। लेकिन, इसलिए नहीं कि यह एक हीरो महिला चरित्र है। मैं इस किरदार को लकर बहुत उत्तेजित हूँ।" लुकास फिल्म्स की स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में स्काईवॉकर का कथानक जारी रहेगा। द फाॅर्स आवकेंस के सभी हीरो ब्रह्माण्ड की दंतकथा में रहस्य को खोलने और अतीत का पर्दाफाश करने के लिए शामिल होंगे। द लास्ट जेडाई में डेज़ी रिडले के अलावा मार्क हैमिल, कैरी फिशर, एडम ड्राइवर, जॉन बोएगा, ऑस्कर इस्सै, लुपिता न्योंगो, एंडी सर्किस, डॉम्हनॉल ग्लीसन, अन्थोनी डेनियल्स, ग्वेंडोलिन क्रिस्टी, केली मारी ट्रान, लौरा डर्न और बेनिसिओ डेल टोरो अहम् भूमिकाओं में हैं। रिआन जॉनसन निर्देशित द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
No comments:
Post a Comment