 |
बेपनाह में जेनिफर विंगेट और हर्षद मेहता |
लगता है जेनिफर विंगेट को थ्रिलर रास आने लगे हैं। उनका थ्रिलर शो बेहद काफी पसंद किया गया था। एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन मिले इस सीरियल को। २७ अक्टूबर को यह सीरियल ख़त्म हो गया। लेकिन, अब वह जल्द ही एक अन्य थ्रिलर बेपनाह में नज़र आने वाली है। इस सीरियल में जेनिफर का किरदार एक विधवा का है। इस सीरियल में उनके सह कलाकार सहबान आज़मी, नमिता दुबे और हर्षद चोपड़ा हैं। सिनेविस्टा की प्रस्तुति इस सीरियल का शुरूआती टाइटल अधूरा अलविदा था। बाद में इसे बेपनाह कर दिया गया। यह सीरियल राजेश खन्ना और आशा पारेख की फिल्म कटी पतंग पर आधारित है। इस सीरियल में सहबान आज़मी ने विधवा जेनिफर विंगेट के मृत पति की भूमिका की है। बड़े भैया की दुल्हन में मीरा का किरदार करने वाली अभिनेत्री नमिता दुबे इस सीरियल में हर्षद चोपड़ा के साथ जोड़ी बना रही हैं। दरअसल, बेपनाह एक सीधा सादा थ्रिलर रोमांस नहीं। इसमें पेंच है। जेनिफर विंगेट, हर्षद चोपड़ा और नमिता दुबे का प्रेम त्रिकोण है। इस सीरियल के ट्रायंगल की खासियत यह होगी कि नमिता का किरदार हर्षद मेहता से और हर्षद मेहता का किरदार जेनिफर विंगेट के किरदार से प्रेम करता है ।
No comments:
Post a Comment