भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
अनुष्का शर्मा बनेगी जस्मीन
श्री नारायण सिंह
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के साथ शौचालय की उपलब्धता जैसे सामाजिक विषय पर संदेशात्मक और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म देने वाले श्री नारायण सिंह अब निर्माता भी बन गए हैं। वह इस समय शाहिद कपूर के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक वकील की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा श्री नारायण सिंह एक फिल्म लिख भी रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का टाइटल जास्मिन सोचा है। यह फिल्म जास्मिन के किरदार के एक युवती बनने और माँ-बेटे के अटूट प्रेम की कहानी है। एक अख़बार के अनुसार श्री नारायण जास्मिन के किरदार के लिए अनुष्का शर्मा को लेना चाहते हैं। परन्तु, अभी स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हुई है। इसलिए, स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद ही अनुष्का शर्मा से संपर्क करेंगे। अनुष्का को हमेशा से ऐसे ही विषयों की ज़रुरत रही है। बतौर निर्माता एनएच १० से लेकर फुल्लौरी और परी तक अनुष्का की फ़िल्में नायिका प्रधान फिल्मों की दास्ताँ हैं। यहाँ बताते चलें कि जास्मिन का निर्देशन खुद श्री नारायण सिंह नहीं करेंगे। इस फिल्म के लिए सबसे पहले वह किसी निर्देशक का चुनाव करेंगे। उसके बाद ही फिल्म की कास्ट फाइनल की जाएगी।
No comments:
Post a Comment