शीबा आकाशदीप धारावाहिक ‘हासिल’ में सारिका रायचंद के साथटेलीविज़न पर
लौटी हैं। इस
धारावाहिक के आगामी फ्लैशबैक दृश्य में वह ९० के दशक में
जाएंगी। इस धारावाहिक में सारिका रायचंद की भूमिका के लिए उन्होंने नीता अंबानी से
प्रेरणा ली है। लेकिन इस शो के कुछ दृश्यों के लिए उनकी अपनी फिल्में ही
उनकी प्रेरणा बन
गईं! शीबा कहती हैं, “बेशक, ९० का दशक स्वर्णिम युग था और
उन दिनों की मेरी कुछ बेहतरीन यादें हैं। इस
फ्लैशबैक की शूटिंग ने उस समय
की मेरी कुछ
प्रिय यादें लौट
आईं- मेक अप,
फॅशन का खास
अंदाज़ और विशेष रूप से फिल्मों की शूटिंग के
वो दिन!जब
मुझे यह बताया गया कि कहानी सारिका के फ्लैशबैक में, ९० के दशक में
जाने वाली है,
जहाँ पर मैं
अपने मौजूदा उद्यमी अवतार से विपरीत सीधे-सादे लुक
में नज़र आऊँगी, तब मैं बेहद रोमांचित हुई थी।इसकी शूटिंग के दौरान मुझे बड़ा मज़ा
आया और ये
दृश्य अच्छे बन
पड़े हैं। मैंने पोल्का डॉट ड्रेस में अपनी कुछ
तस्वीरें अपने दोस्तों के साथ शेयर की हैं, जो
उन्हें बेहद पसंद आई हैं और
इसको लेकर हम
सब ने अपने उस शानदार अतीत की यादें ताज़ा की।“ हासिल के आगामी एपिसोड में,कहानी फ्लैश बैक में जाएगी जिसमें सारिका का
अतीत दिखाया जाएगा। यह वह समय
था जब वह
ऊंचे दर्जे की
महिला उद्यमी, और
रणवीर (ज़ायद खान)
और कबीर रायचंद (वत्सल शेठ) की
माँ, रोबदार सारिका रायचंद नहीं थीं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
हासिल में नब्बे के दशक में शीबा
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment