रजनीकांत की विज्ञान-फैन्टसी फिल्म २.० का डिजिटल प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार विलेन किरदार कर रहे हैं। फिल्म में एमी जैक्सन नायिका हैं। यह फिल्म २०१० की सुपर हिट फिल्म एंथिरन या रोबोट की सीक्वल फिल्म है। फिल्म के निर्देशक शंकर ही हैं। अमेज़न इस फिल्म को कई भाषाओँ में दिखायेगा। इनमे तमिल, तेलुगु और हिंदी शामिल हैं। अमेज़न इस फिल्म को अपनी हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओँ की फिल्मों की लाइब्रेरी को संपन्न करने के लिए शामिल कर रहा है। दर्शकों को इस फिल्म में अक्षय कुमार के उन कथित १२ भिन्न अवतारों को देखने का इंतज़ार है, जिनकी काफी चर्चा है । हिंदी दर्शकों को लिहाज़ से फिल्म में सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, आदि जाने पहचाने चेहरे भी हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। यह हिंदुस्तान की सबसे महँगी फिल्म बताई जा रहा है, जिसका बजट ४५० करोड़ तक पहुँच चुका है। फिल्म २.० अप्रैल में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
अमेज़न पर होगा २.० का डिजिटल प्रीमियर
Labels:
खबर है,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment