नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मॉन्सून शूटआउट’ के पोस्टर और टीज़र कुछ दिन पहले ही लॉन्च हो कर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। फिल्म में नवाज एक बेहद डरावने नकारात्मक किरदार में नज़र आएंगे । नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय वर्मा की भूमिका वाली इस फिल्म के ट्रेलर को पारंपरिक तरीके से हटकर रिलीज़ किया गया है। पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर को इस तरह लॉन्च किया गया है, जिसमें दर्शकों के पास इसकी विषय-वस्तु को दो अलग-अलग पहलुओं से देखने का विकल्प उपलब्ध होगा। यह एक ऐसी अवधारणा है, जिसे बॉलीवुड में कभी आजमाया नहीं गया है और अब मॉन्सून शूटआउट के ट्रेलर के साथ फिल्म के निर्माता किसी ट्रेलर को एडिट करने के सामान्य तरीके से अलग हटकर प्रयोग कर रहे हैं। इस फिल्म को कई फिल्म समारोहों में पुरस्कार भी मिल चुका है, जिसमें एक पुलिस वाले के तौर पर विजय द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार को विकल्पों के बीच फंसा हुआ दिखाया गया है, जहां उसे एक सेकंड से भी कम समय में निर्णय लेना पड़ता है। यह पहली बार है कि फिल्म में कहानी को तीन अलग-अलग नजरिए से बताने का प्रयास किया गया है। इसके माध्यम से इस विचार को उजागर किया गया है कि कैसे एक व्यक्ति का फैसला उनके जीवन को बदल सकता है। दर्शकों को एक बिंदु तक ट्रेलर दिखाई देगा। इसके बाद उन्हें 'शूट किया जाए अथवा शूट नहीं किया जाए' के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेलर में जो उजागर होता है, वह दर्शकों के विकल्प के चयन पर आधारित है! इस विषय पर फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा, "इस फिल्म की कहानी और कथावाचन, दर्शकों द्वारा अब तक देखी गई फिल्मों से काफी हद तक अलग है। इस फिल्म में विजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जो एक संदिग्ध अपराधी को गोली मारने या न मारने के दो निर्णयों के बीच फंसे नजर आते हैं। बिल्कुल अनोखे और नए विषय एवं कहानी के साथ मॉन्सून शूटआउट के ट्रेलर में दर्शकों को पहली बार विकल्प चुनने का अवसर दिया जाएगा कि वे इस हफ्ते रिलीज़ होने वाले ट्रेलर में क्या देखना चाहते हैं।" फिल्म 'मॉन्सून शूटआउट' १५ दिसंबर, 2017 को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 28 November 2017
भारत का पहला इंटरैक्टिव ट्रेलर बना नवाजुद्दीन का मॉन्सून शूटआउट
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment