एक्स-मेन सीरीज की फिल्म लोगन में ह्यु जैकमैन के वॉल्वरिन करैक्टर जेम्स लोगन हौलेट का किरदार अंतिम रूप से ख़त्म हो चुका है। ३ मार्च २०१७ को रिलीज़ इसी फिल्म से ११ साल के रहस्यमय म्युटेंट लौरा किनने/एक्स-२३ का दर्शकों से परिचय हुआ। इस भूमिका में अभिनेत्री डाफ्ने कीन ने दर्शकों को अपने किरदार की और आकर्षित किया। जहाँ तक एक्स-मेन फिल्मों के भविष्य का सवाल है, म्युटेंट किरदारों का खात्मा नहीं हुआ है। आज भी म्युटेंट फ़िल्में बनाई जा रही हैं। अगले साल, १३ अप्रैल को द न्यू म्यूटेंट्स फिल्म रिलीज़ होगी। अगले साल दो अन्य म्युटेंट फ़िल्में भी रिलीज़ होनी हैं। यह फ़िल्में १ जून २०१८ को अभी अनटाइटल्ड डेडपूल सीक्वल फिल्म और २ नवंबर २०१८ को एक्स-मेन: डार्क फ़ीनिक्स हैं। इसके बाद भी नए म्यूटेंट्स से फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। इस लिहाज़ से लौरा/एक्स-२३ के लिए काफी गुंजाईश है। खबर है कि लोगन सीक्वल पर काम किया जा रहा है। इस सीक्वल फिल्म में लौरा/एक्स-२३ का किरदार ज़रूर अहम् रोल निभाएगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 23 November 2017
लोगन के जाने के बाद एक्स-२३
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment