Tuesday 28 November 2017

अवेंजेर्स इनफिनिटी वॉर का फर्स्ट लुक

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर 
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में सुपरहीरोज का जमावड़ा लगेगा।  फिल्म में आयरन मैन, थॉर, द हल्क, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो, हॉकेय, विज़न, स्पाइडर-मैन और उनका गिरोह फिर वापसी कर रहा है।  इस बार वह पृथ्वी सबसे ताक़तवर सुपरहीरोज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी से गठजोड़ करेंगे। इनका एक ही लक्ष्य है थानोस को नष्ट करना, इससे पहले कि वह पृथ्वी को नुकसान पहुंचाए।  मार्वेल स्टूडियोज के मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की स्थापना के दस साल होने पर स्टूडियो ने इन सुपरहीरोज़ से दुनिया को परिचित कराने के लिए करैक्टरों के फर्स्ट लुक जारी किये हैं।  अन्थोनी और जोए रूसो निर्देशित अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में रॉबर्ट डाउनी  जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहांसन, मार्क रफैलो, अन्थोनी मैकी, जेरमी रेनर, एलिज़ाबेथ ओल्सेन, पॉल बेटनी,  क्रिस प्राट, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमैन, जॉश ब्रोलिन, डॉन चीड़ल, सेबेस्टियन स्टेन, ग्वैनथ पाल्ट्रो, जोए सल्डाना, डेव बॉटिस्टा, करेन गिल्लन, पॉम क्लेमेंटीएफ, टॉम हिडलस्टन, बेनिसिओ डेल टोरो, इदरीस एल्बा, जॉन फवरो, विलियम हर्ट, बेनेडिक्ट वोंग, लिंडा कार्डेलिनी, डनाई गुरिरा, लेतीसा राइट, फ्लोरेंस कसुम्बा, पीटर डिंकलेज, ब्रेडले कूपर और विन डीजल जैसे एक्शन-फैंटसी फिल्मों के एक्टर नज़र आएंगे।  अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के निर्माता केविन फीज, लुइस डी'एस्पोसिटो, विक्टोरिया अलोंसो, माइकल ग्रिलो और स्टेन ली हैं।  फिल्म का लेखन और पटकथा लेखन क्रिस्टोफर मार्कस और स्टेफेन मैकफ़ीली ने किया है।  इंफिनिटी वॉर ४ मई २०१८ को रिलीज़ होगी।  

No comments:

Post a Comment