यूनिवर्सल पिक्चर्स ने रिलीज़ की तारिख २६ जनवरी २०१८ से ठीक दो महीना पहले एक्सटिंक्शन की रिलीज़ टाल दी। जिस प्रकार से यूनिवर्सल ने एक्सटिंक्शन के प्रमोशन का कोई संकेत नहीं दिया था, ट्रेलर, आदि नहीं जारी किये गए थे, एक्सटिंक्शन के २६ जनवरी को रिलीज़ होने पर शंकाएं प्रकट की जाने लगी थी। स्टूडियो की यह विज्ञान फैन्टसी फिल्म २०१८ के आखिर आखिर में रिलीज़ होगी। वैसे अगर एक्सटिंक्शन रिलीज़ होती तो इसका टकराव ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म द मेज़ रनर: द डेथ क्योर और स्टूडियो ८ की वाइट बॉय रिक से हो रहा होता। एक ख़ास बात और कि एक्सटिंक्शन कुछ ही हफ़्तों के भीतर रिलीज़ होने वाली यूनिवर्सल की दूसरी फिल्म होती। यूनिवर्सल की हॉरर फिल्म इंसिडियस की सीक्वल फिल्म इंसिडियस: द लास्ट की पांच जनवरी २०१८ को रिलीज़ होनी है। जनवरी में ही रिलीज़ होने वाली कुछ बड़े स्टूडियोज की मशहूर फिल्मों में लायंसगेट की द कम्यूटर, वार्नर ब्रदर्स की पड्डिंगटन २ और सोनी प्राउड मैरी १२ जनवरी को तथा वार्नर ब्रदर्स की १२ स्ट्रॉंग, एसटीएक्स एंटरटेनमेंट की डेन ऑफ़ थीव्स और रोडसाइड अट्रैक्शन की फॉरएवर माय गर्ल १९ जनवरी को रिलीज़ होनी है। बहरहाल, अब जबकि एक्सटिंक्शन की रिलीज़ टाल दी गई है तो सभी को इंतज़ार होगा एक्सटिंक्शन की रिलीज़ की नई तारीखों का। कब रिलीज़ होगी निर्देशक बेन यंग की माइकल पेना, लिज़ी कप्लान, माइक कलटर, आदि अभिनीत यह फिल्म!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 25 November 2017
ऐन मौके पर वापस ले ली गई एक्सटिंक्शन
Labels:
हॉलीवुड

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment