फिल्म निर्देशक एवं निर्माता विक्रम भट्ट ने अपने वेब चैनल वीबी के लिए एक नई वेब सीरीज़ तैयार की हैं । वीबी ऑन द वेब, विक्रम भट्ट का
आधिकारिक वेब चैनल है। यह चैनल अलग-अलग शैलियों में वेब सीरीज़ के रूप में किसी फिल्म
निर्माता की मौलिक विषय-वस्तु को प्रस्तुत करता है। इस मंच के जरिए पहले भी
ट्विस्टेड, माया और कई अन्य सीरीज़ की प्रस्तुति की जा
चुकी है। इनकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की है। इस बार यह टीम अदिती आर्य, विदुर आनंद,
सलीना प्रकाश, करीम हाजी अभिनीत 'तंत्रा'
नामक एक नई वेब सीरीज़ के साथ आ रही है। इस
वेब-वीकेंडर में संदीप भारद्वाज प्रमुख भूमिका में हैं। 'तंत्रा'
काले जादू की पृष्ठभूमि पर एक परिवार के क्लेश और कॉर्पोरेट राजनीति का
अनोखा संघर्ष प्रस्तुत करता है। एक खेल जो पहले से ही गंदा है वह और भी दूषित हो
जाता है, जब विश्वास से परे हत्या,
मृत्यु, विश्वासघात, धोखा जैसी
चीजें सामने आती हैं। इस वेब सीरीज़ का निर्माण विक्रम भट्ट के अपने बैनर 'लोन रेंजर
प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' से किया जा रहा है। इस डिजिटल प्रोजेक्ट में कुछ दिग्गज कलाकारों के अलावा अनुभवी
कलाकारों की टोली शामिल होगी। इस वेब सीरीज़ की कहानी विक्रम भट्ट ने स्वयं लिखी
है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सचदेव द्वारा किया गया है। विक्रम भट्ट ने बताया, "'तंत्रा'
पहली ऐसी वेब सीरीज़ है जिसका प्रसारण सभी प्लेटफार्मों पर हफ्ते में तीन
बार होगा। इस सीरीज में ४८ एपिसोड होंगे।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 29 November 2017
'तंत्रा' - विक्रम भट्ट की नई वेब सीरीज
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment