 |
वरुण धवन- नताशा दलाल |
बहुत दिन नहीं हुए हैं, जब मीडिया की सुर्खियां थी कि एक और जोड़ी टूट गई। वरुण धवन का अपनी गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल से नाता ख़त्म हो गया। ऐसा इस लिए समझा गया कि नताशा दलाल अपने फैशन डिज़ाइन के काम में मन लगाना चाहती थी, जबकि वरुण धवन को लगता था कि अभी उन्हें अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा स्त्री डाह भी एक कारण था। नताशा को लगता था कि जुड़वा २ में वरुण धवन की एक नायिका तापसी पन्नू वरुण के कुछ ज़्यादा नज़दीक आ रही है। जब जुड़वा २ का स्पेशल ट्रायल किया जा रहा था, तब नताशा भी मौजूद थी और वरुण धवन भी। मगर, इस ट्रायल के दौरान यह दोनों दो शरीर एक जान नहीं, दो शरीर और दो जान नज़र आ रहे थे। सिंगल आये और सिंगल गए भी। तय हो गया कि दोनों के रिश्ते इतने कमज़ोर हो चुके हैं कि साथ साथ आने और जाने का बोझ भी नहीं ढो सकते हैं। परन्तु, जुड़वा २ के दौरान टूटे यह सम्बन्ध, जुड़वा २ रिलीज़ होने के बाद वैसे ही जुड़ गये। एक शादी में नताशा दलाल और वरुण धवन नज़र आये। यह दोनों साथ साथ आये थे। पूरी पार्टी के दौरान फेविकॉल के जोड़ की तरह चिपके हुए थे। देर रात पार्टी ख़त्म होने के बाद साथ ही वापस गए। मीडिया ने ऐलान कर दिया कि वरुण धवन और नताशा दलाल के सम्बन्ध अभी ख़त्म नहीं हुए हैं। चलो वरुण के चाहने वालों खुश हो जाओ !
No comments:
Post a Comment