फिल्म पटकथा लेखक कॉलिन ट्रेवोरो ने २०१५ की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का ६ सेकंड एक टीज़र जारी किया। इस टीज़र के फ्लैशबैक सीन में अभिनेता क्रिस प्राट (ओवेन) नन्हे डायनासोर वेलोसिरेप्टर को दुलार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर एक दिसंबर से १३ दिसंबर के बीच जारी होगा । इस टीज़र से संकेत मिलता है कि २०१८ की फिल्म के इंसान और जानवर के बीच जुड़ाव का चित्रण हुआ होगा। इस फिल्म में क्रिस प्राट (ओवेन ग्रेडी) और बॉयस डलास होवार्ड (क्लेयर डेयरिंग) की जोड़ी फिर साथ होगी। इनके अलावा जस्टिस स्मिथ, जेम्स क्रॉमवेल, टॉबी जोंस और जेफ़ गोल्डब्लम को लिया गया है । यह एक्टर जुरैसिक पार्क (१९९३) और द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरैसिक पार्क में थे। लेकिन, जुरैसिक वर्ल्ड में यह नामौजूद थे। जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का निर्देशन जे ए बायोना कर रहे हैं। जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) के डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरो सीक्वल फिल्म में डेरेक कनोली के साथ केवल लेखक की हैसियत से हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ ट्रेवोरो फिल्म के कार्यकारी निर्माता ज़रूर हैं। जुरैसिक वर्ल्ड ने पूरी दुनिया में १.६ बिलियन डॉलर कारोबार किया था। जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम २२ जून २०१८ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 23 November 2017
बेबी डायनासोर और ओवेन का जुरैसिक वर्ल्ड
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment