Thursday, 23 November 2017

'कोको' के लिए तिकड़ी काम कर गई !

हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म कोको सेंसर द्वारा पारित कर दी गई है।  पहले ऐसा लगता था कि सेंसर के लागू किये गए ६८ दिनों के नियम की वजह से कोको की रिलीज़ भी टल जाएगी।  कोको को २४ नवंबर को रिलीज़ होना है।  ६८ दिनों के रूल की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ असंभव थी।  लेकिन, बुधवार को सेंसर द्वारा इस फिल्म को देखा गया और पारित कर दिया गया।  दरअसल, वाल्ट डिज्नी की एनीमेशन फिल्म कोको को ख़ास मदद की गई है।  इस फिल्म को मददगार साबित हुए आमिर खान।  आमिर खान और सेंसर चीफ प्रसून जोशी का पुराना और गहरा रिश्ता है।  वही, आमिर खान और वाल्ट डिज्नी का रिश्ता भी फिल्म वाला है।  डिज्नी ही आमिर खान की फिल्म दंगल के एक प्रोडूसर थे।  इसी कंपनी के कारण  आमिर खान की फिल्म पूरी दुनिया में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो सकी।  इस प्रकार से आमिर खान, प्रसून जोशी और वाल्ट डिज्नी की तिकड़ी अपना काम कर गई।  अब कोको २४ नवंबर को रिलीज़ हो जाएगी।  

No comments: