आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा करने वाली भूमि पेडनेकर दूसरी ही फिल्म में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा करने में सफल हुई। शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के साथ फिर जोड़ी बनाने वाली भूमि अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ चम्बल की ख़ाक छानने जा रही हैं। अभिषेक चौबे की अगली फिल्म चम्बल की पृष्ठभूमि पर है। हालाँकि, अब चम्बल का नाम अब डाकू गतिविधि के साथ उतना नहीं जुड़ा है, लेकिन खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक डाकू की भूमिका करेंगे। विशाल भरद्वाज के चेले सुशांत की खासियत है कि उनकी फ़िल्में ग्रामीण या कस्बाई पृष्ठभूमि पर होती हैं। लेकिन, इनमे कहीं न कहीं अपराध का कथानक उभर कर आता है। खासकर, उनकी फिल्म के महिला किरदार अपराध में लिप्त नज़र आते हैं। इश्क़िया की कृष्णा, डेढ़ इश्क़िया की बेगम पारा और मुनिया तथा उड़ता पंजाब की पिंकी इसका प्रमाण है। अभिषेक की फिल्मो की दूसरी खासियत इन अपराधी किरदारों को करने वाली बड़ी अभिनेत्रियां हैं। विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट इसका उदाहरण हैं। इस लिहाज़ से कथित डाकू सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमिका का किरदार ख़ास हो जाता है। अनुमान लगाया जाना चाहिए कि क्या अभिषेक चौबे की फिल्म में भूमि पेडनेकर भी कोई अपराधी किरदार कर रही हैं ? इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फ़रवरी से शुरू होगी। तब तक इसमें मनोज बाजपेई भी शामिल हो जाएंगे। मनोज बाजपेई की फिल्म ऐय्यारी अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 23 November 2017
सुशांत के साथ चम्बल की खाक छानेंगी भूमि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment